राम मंदिर बनवाने के लिए मुसलमान और ईसाई सड़कों पर आएंगे: इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा 'मैं आपको बता दूं कि राम मंदिर के निर्माण के लिए हजारों, लाखों मुसलमान सड़कों पर आएंगे. ईसाई भी इस काम में शामिल होंगे. सिर्फ यही नहीं, सभी दलों के लोग हमारे साथ जुड़ेंगे.'

Advertisement
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार

सना जैदी / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, लेकिन उन्होंने इसके लिए समयसीमा बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए और मुसलमानों और ईसाइयों को भी इसके निर्माण में शामिल होना चाहिए.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, 'मैं संकल्प लेता हूं कि मंदिर का निर्माण होगा. यदि आप मुझसे तारीख पूछेंगे तो कोई अपनी मौत की तारीख भी नहीं जानता.' आरएसएस की मुस्लिम इकाई 'राष्ट्रीय मुस्लिम मंच' के संरक्षक कुमार ने कहा, चीजें शांतिपूर्ण तरीके से होनी चाहिए.

Advertisement

इंद्रेश कुमार ने कहा 'मैं आपको बता दूं कि राम मंदिर के निर्माण के लिए हजारों, लाखों मुसलमान सड़कों पर आएंगे. ईसाई भी इस काम में शामिल होंगे. सिर्फ यही नहीं, सभी दलों के लोग हमारे साथ जुड़ेंगे.' कुमार एक किताब के विमोचन अवसर पर बोल रहे थे जहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement