युवाओं को लुभाने के लिए RSS के ड्रेस कोड में फुल पैंट रखने का प्रस्ताव

पारंपरिक खाकी नेकर की जगह फुल पैंट लाने के बारे में कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के सुझाव के बाद आरएसएस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने इस मुद्दे पर विचार के लिए एक समिति गठित की है.

Advertisement
जजज जजज

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

पारंपरिक खाकी नेकर की जगह फुल पैंट लाने के बारे में कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के सुझाव के बाद आरएसएस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने इस मुद्दे पर विचार के लिए एक समिति गठित की है.

कोंकण क्षेत्र के आरएसएस संघचालक सतीश मोढ़ ने बुधवार को बताया, ‘रांची में कार्यकारी मंडल की तीन दिनों तक चली बैठक के दौरान यूनिफॉर्म बदलने का मुद्दा उठा. मंडल ने एक समिति गठित करने का निर्णय किया.’ उन्होंने कहा, ‘समिति राजस्थान के नागौर में मार्च 2016 में होने वाली प्रतिनिधि सभा की अगली बैठक में अपनी सिफारिशें देगी और उसके अनुरूप कोई निर्णय किया जाएगा.’

Advertisement

बैठक में कई प्रचारकों ने कहा कि नेकर की वजह से युवा आरएसएस में शामिल होने से हतोत्साहित होंते हैं लिहाजा यूनिफॉर्म को आधुनिक किया जाए.

उन्होंने कहा, ‘हाफ पैंट हमारी सबसे अधिक पहचान और भरोसेमंद ब्रांड है. इसीलिए हम कहते हैं कि नेकर संघ के कारण है और संघ नेकर के कारण नहीं है.’ पूर्व में भी संघ के विभिन्न मंचों पर उसके यूनिफॉर्म में शामिल खाकी नेकर को लेकर चर्चा हो चुकी है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement