झारखंड में RSS नेता की गोली मारकर हत्या

झारखंड के खूंटी जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
RSS नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई RSS नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई

aajtak.in

  • खूंटी (झारखंड),
  • 16 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

झारखंड के खूंटी जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि 20 वर्षीय करमबीर महतो मोटरसाइकिल से गुदिजोरा गांव से बेलांगी जा रहे थे. उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन पर गोलीबारी की. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे की वजह फिरौती या निजी दुश्मनी हो सकती है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस इस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है. यह पूछे जाने पर कि इस घटना के पीछे कोई उग्रवादी समूह हो सकता है तो गुप्ता ने इस आशंका को खारिज नहीं किया.

गुदिजोरा को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का मजबूत गढ़ माना जाता है. उधर, इस घटना के लिए जिम्मेदार अपराधियों की गिरफ्तारी को मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने खूंटी-रांची मार्ग पर यातायात जाम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement