यूपी के बरेली में एक अखबार के रिपोर्टर की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय संजय पाठक की बीती रात कुछ बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर डाली. एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है.
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पाठक की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. गिरफ्तार अभियुक्त रामबहादुर से पूछताछ की जा रही है.
aajtak.in