वाराणसी के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती, हथियारों के दम पर लूटे 10 करोड़ के ज़ेवरात

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 4.20 बजे दो लोग दुकान में ग्राहक बन कर आए और लॉकेट देखने के लिए कहा. इसी दौरान उनके और चार साथी अंदर आ गए. सभी बदमाशों ने दुकान में मौजूद मालिक संजय और दो अन्य कर्मचारियों को हथियारों के बल पर डराया और दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा तथा उसका डीवीआर भी पटक कर तोड़ दिया.

Advertisement
हथियारों के दम पर लूटे जेवरात हथियारों के दम पर लूटे जेवरात

सना जैदी

  • वाराणसी,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में चौक थाने के ठठेरी बाजार में स्थित सीताराम ज्वेलर्स से शनिवार शाम बदमाशों ने असलहों के बल पर करोड़ों रुपये का सोना, चांदी और हीरा लूट लिया. बताया जा रहा है कि वाराणसी में डकैती की ये सबसे बड़ी वारदात है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 4.20 बजे दो लोग दुकान में ग्राहक बन कर आए और लॉकेट देखने के लिए कहा. इसी दौरान उनके और चार साथी अंदर आ गए. सभी बदमाशों ने दुकान में मौजूद मालिक संजय और दो अन्य कर्मचारियों को हथियारों के बल पर डराया और दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा तथा उसका डीवीआर भी पटक कर तोड़ दिया.

Advertisement

असलहों के बल पर डराकर बदमाशों ने मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिए. दुकान के शोकेस, तिजोरी और अलमारी में रखा सारा कीमती सामान काले रंग के बैग में भरा और फरार हो गए.

10 करोड़ रुपये के जेवर की डकैती
पुलिस का कहना है कि अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया गया कि लूट में कितना नुकसान हुआ है. लेकिन शुरुआती आंकलन के मुताबिक चार किलोग्राम से अधिक सोना, हीरा-पन्ना समेत दूसरे कीमती रत्न लूटा है. जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है.

जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम
घटना की सूचना मिलते ही आईजी जोन एन रविंद्र, प्रभारी एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी राजेश यादव के अलावा एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाशने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि सीताराम ज्वेलर्स शहर के बड़ी फर्मों में से एक हैं और इनका व्यापार पूर्वांचल से लेकर बिहार तक फैला हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement