FTII के अध्यक्ष को अपना पद छोड़ देना चाहिए: ऋषि कपूर

मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि FTII (भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट) का अध्यक्ष नियुक्त होने पर विरोध झेल रहे गजेंद्र चौहान को खुद यह पद छोड़ देना चाहिए.

Advertisement
Rishi Kapoor Rishi Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि FTII (भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट) का अध्यक्ष नियुक्त होने पर विरोध झेल रहे गजेंद्र चौहान को खुद यह पद छोड़ देना चाहिए.

गजेंद्र को पिछले महीने FTII का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसका इस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं. कई नामी हस्तियों ने विद्यार्थियों के विरोध-प्रदर्शन का समर्थन किया. एक्टर ऋषि कपूर ने भी इस मसले पर ट्विटर पर अपने विचार रखे.

Advertisement

ऋषि ने लिखा, 'मशविरा. इन सब विरोध-प्रदर्शनों और विवाद के बाद एफटीआईआई अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को खुद पद त्याग देना चाहिए. विद्यार्थियों के लिए अच्छा होगा.'

उन्होंने लिखा, 'अगर उन्हें आप नहीं चाहिए, तो नहीं चाहिए. अध्यक्षता के लिए जोरआजमाइश करने से कोई फायदा नहीं है. आत्मसम्मान दिखाएं और पद छोड़ दे

इससे पहले ऋषि कपूर के एक्टर बेटे रणबीर कपूर ने भी प्रदर्शन कर रहे FTII के स्टूडेंट्स का समर्थन किया था.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement