ऋषि कपूर की 13वीं में रणबीर संग पहुंचीं आलिया, बेटी संग दिखीं श्वेता बच्चन

मंगलवार को कपूर निवास पर ऋषि कपूर की 13वीं हुई. इस मौके पर कपूर खानदान के कई सदस्य नजर आए. रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ तेरहवीं में पहुंचे. आलिया ने मास्क पहना हुआ था.

Advertisement
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने जब इस दुनिया को अलविदा कहा तो उनके साथ-साथ हिंदी सिनेमा के एक युग का भी अंत हो गया. ऋषि कपूर पिछले काफी वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे. उन्होंने तकरीबन 1 साल तक न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया था और जब भारत लौटे तो फैन्स में काफी उत्साह था. लेकिन कुछ वक्त बाद फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. मंगलवार को कपूर निवास पर ऋषि कपूर की 13वीं हुई. इस मौके पर परिवार के कई सदस्य नजर आए.

Advertisement

सभी ने एक साथ बैठकर ईश्वर से ऋषि कपूर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ तेरहवीं में पहुंचे. रणबीर कपूर खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे और आलिया भट्ट उनके बगल में को-ड्राइवर सीट पर बैठी हुई थीं. आलिया ने मास्क पहना हुआ था.

दोनों की साथ में ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें इस खास मौके पर करिश्मा कपूर, आदर जैन, अरमान जैन, रीमा जैन, अनीषा मल्होत्रा, रणधीर कपूर, बबीता, श्वेता बच्चन नंदा, नव्या नंदा नवेली मौजूद थे.

सोशल मीड‍िया पर मीम्स देखकर परेशान नहीं खुश होते हैं रामायण के सीता-लक्ष्मण

कहां है मालगुडी डेज का स्वामी? अग्निपथ में निभाया अमिताभ के बचपन का रोल

अधूरी रह गई ऋषि कपूर की ख्वाहिश

ऋषि कपूर बेटे रणबीर की शादी देखना चाहते थे. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर खुद एक इंटरव्यू में कह चुके थे कि वह रणबीर कपूर की शादी देखने और अपने पोते को खिलाने के लिए बहुत उत्सुक हैं. रणबीर कपूर के परिवार और फैमिली फंक्शन्स में आलिया की मौजूदगी पिछले काफी वक्त देखी जा रही है. जिसके बाद माना जा रहा था कि जल्द ही दोनों फेरे लेंगे. हालांकि लॉकडाउन के चलते दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र से लेकर फैमिली फंक्शन्स तक सब कुछ पोस्टपोन हो गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement