Bigg Boss 9: वाइल्डकार्ड एंट्री रिषभ सिन्हा के आने से हंगामा

आज बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. रियलिटी शो से सीरियल्स तक में अपनी जगह बनाने वाले रिषभ आज घर में एंट्री करेंगे. रिषभ सुभाष घई की फिल्म कांची में विलेन का किरदार निभा चुके हैं. 

Advertisement
Big boss 9 Big boss 9

नरेंद्र सैनी / दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

आज बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. रियलिटी शो से सीरियल्स तक में अपनी जगह बनाने वाले रिषभ आज घर में एंट्री करेंगे. रिषभ सुभाष घई की फिल्म कांची में विलेन का किरदार निभा चुके हैं. 

रिषभ का इरादा बोर होते बिग बॉस के घर को दिलचस्प बनाना है. उन्हें घर में भेजना का इरादा ही यही है कि वे घर के ठंडे माहौल को कुछ गरमाएं. वैसे भी रिषभ को लेडीज मैन कहा जाता है, लेकिन अब देखना यह है कि उनका चार्म घर में कैसे चलता है. वैसे भी घर में डबल एलिमिनेशन से माहौल तनाव भरा होगा. 

रिषभ ने अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में कहा, 'मैं बिग बॉस को बहुत देखता हूं और सभी सीजन को पास से देखा है. मैं घर में जा रहा हूं, घर के सदस्यों को थोड़ा गर्माने के लिए. मेरा घर में जाने का इरादा ही यही है कि घर के लोग डबल ट्रबल का असली मजा ले सकें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement