JNU के बाद अब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 'बवाल'

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की कुर्सी पर खतरे में है.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • इलाहाबाद,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

दिल्ली के जेएनयू यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा थमा भी नहीं है कि इलाहाबाद यूनर्विसिटी के छात्रसंघ की अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी प्रशासन में टकराव का मामला सामने आया है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की कुर्सी पर खतरे में है. यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायत मिली है कि ऋचा सिंह की एडमिशन गलत तरीके से हुआ है. मामले सामने आते ही प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए.

Advertisement

ABVP की शिकायत पर जांच
यूनिवर्सिटी प्रशासन को ये शिकायत रजनीश कुमार नाम के छात्र ने दी है. जो ABVP से जुड़े हुए हैं. शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऋचा सिंह के एडमिशन की जांच शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है.

ऋचा का VC पर गंभीर आरोप
ऋचा सिंह का कहना है कि यूनिवर्सिटी में होने वाली गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन्हें हटाने की तैयारी हो रही है. जो सरासर गलत है. यही नहीं, ऋचा सिंह ने यूनिवर्सिटी के वीसी पर उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप भी लगाया है.

VC ने साधी चुप्पी
वहीं इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी के वीसी ने कुछ भी बोलने से फिलहाल इंकार कर दिया. उन्होंने जांच रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement