आर्मी में सर्जन थे ऋचा चड्ढा के नाना जी, डॉक्टर्स डे पर यूं किया याद

ऋचा ने लिखा, ये मेरे नानाजी हैं. वे भारतीय सेना में सर्जन थे. स्वतंत्रता के बाद उन्होंने साल 1971 तक सभी बड़े युद्ध में हिस्सा लिया था. मेरी मां मुझे कहती हैं कि जब भी तुम्हारे नाना बाढ़, भूकंप या महामारी के बारे में सुनते थे, वे अपने बैग पैक कर उन जगहों पर पहुंच जाते थे.

Advertisement
ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स ने एक बार फिर साबित किया है कि वे असल मायनों में लोगों के लिए कितने प्रेरक हैं. नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर कई सेलेब्स ने भी डॉक्टर्स को सलाम किया था. ऋचा चड्ढा ने भी अपनी पर्सनल हिस्ट्री से एक किस्सा शेयर किया है और अपने नाना जी को लेकर इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव शेयर किया है.

Advertisement

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नानाजी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि वे वहां मौजूद एक शख्स का इलाज कर रहे हैं. ऋचा ने लिखा, ये मेरे नानाजी हैं. वे भारतीय सेना में सर्जन थे. स्वतंत्रता के बाद उन्होंने साल 1971 तक सभी बड़े युद्ध में हिस्सा लिया था. मेरी मां मुझे कहती हैं कि जब भी तुम्हारे नाना बाढ़, भूकंप या महामारी के बारे में सुनते थे, वे अपने बैग पैक कर उन जगहों में पहुंच जाते थे. इस महान देश के लोगों की अपने स्वार्थ की परवाह किए बिना मदद करने के लिए. क्योंकि लोगों से ही देश बनता है. सभी डॉक्टर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स को मैं आज सलाम करती हूं.

ऋचा ने डॉक्टर्स को सैलरी ना मिलने पर किया था ट्वीट

गौरतलब है कि इससे पहले भी ऋचा ने डॉक्टर्स के हक के लिए आवाज उठाई थी. दरअसल दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल में डॉक्टरों ने खुलासा किया था उन्हें तीन महीने से अपनी सैलरी नहीं मिली है. रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक चिट्ठी के जरिए इस मुद्दे को उठाया था और डॉक्टर्स ने ये भी बताया था कि सैलरी ना मिलने की वजह से वो रोजमरा के खर्चे भी नहीं कर पा रहे हैं. इस मामले में ऋचा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि जब हम सब दुनिया की सबसे भयावह महामारी से लड़ रहे हैं, ऐसे समय में डॉक्टरों को उनकी सैलरी क्यों नहीं दी जा रही है.

Advertisement

पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस साल ऋचा चड्ढा की अपने बॉयफ्रेंड अली फजल संग शादी होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनकी शादी पोस्टपोन हो गई है. ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी. दोनो कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement