इस साल ऋचा चड्ढा की अपने बॉयफ्रेंड अली फजल संग शादी होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनकी शादी पोस्टपोन हो गई है. अब ऋचा ने इंस्टा पर अपनी शादी के पोस्टपोन होने को लेकर एक मजेदार मीम शेयर किया है. ऋचा ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के 8 साल पूरे होने के सेलिब्रेशन को अपने वेडिंग प्लान से कनेक्ट किया है.
ऋचा ने शेयर किया फनी मीम
ऋचा ने जो मीम शेयर किया है उसमें वे दुल्हन के लिबास में बैठी हैं. पोस्ट पर लिखा है- कोविड वेडिंग में केवल 50 मेहमान को लाने की अनुमति है. इस पर रिएक्ट करते हुए ऋचा के गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक सीन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें दुल्हन बनीं ऋचा से पूछा जाता है कि क्या उन्हें निकाह कबूल है, लेकिन वे कोई जवाब नहीं देती हैं. बस अपनी पलकें झपकाती हैं.
सोनू निगम पर भड़कीं भूषण कुमार की पत्नी, तुम्हें ब्रेक दिया, अब पब्लिसिटी के लिए क्यों बोल रहे
ऋचा ने कैप्शन में लिखा- #8YearsOfGangsOfWasseypur. 2020 में मेरी शादी पोस्टपोन हो गई. क्योंकि ये एक मनहूस साल है. आपके लिए फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से नगमा स्वैग, इसे एंजॉय करिए. इस फिल्म में ऋचा ने नगम खातून का रोल प्ले किया था. मूवी को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. इसमें मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी अहम रोल में थे.
जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर की थी खूब मस्ती
मालूम हो, ऋचा और अली इस साल अप्रैल में शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है. ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी. दोनो कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फुकरे के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. दोनों सोशल मीडिया पर अपनी साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. दोनों इस साल अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थे.
aajtak.in