पूजा भट्ट की फिल्म 'कैबरे' में ऐसी नजर आएंगी ऋचा चड्ढा

पूजा भट्ट की फिल्म 'कैबरे' का लुक सामने आया है. पूजा भट्ट की इस फिल्म में ऋचा चड्ढा एक अहम रोल कर रही हैं. ऋचा की फिल्म 'मसान' को हाल ही में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया.

Advertisement
richa chaddha richa chaddha

aajtak.in

  • ,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

पूजा भट्ट की फिल्म 'कैबरे' का लुक सामने आया है. पूजा भट्ट की इस फिल्म में ऋचा चड्ढा एक अहम रोल कर रही हैं. ऋचा की फिल्म 'मसान' को हाल ही में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया.

मुंबई वापस आने के बाद ऋचा सीधे जयपुर चली गयी जहां पूजा के फिल्म की शूटिंग होनी थी. जयपुर में पूजा भट्ट के डायरेक्शन में फिल्म 'कैबरे ' की शूटिंग शुरू कर दी गयी है. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फिल्म की कुछ पिक्चर्स पोस्ट की गई हैं.

Advertisement

फिल्म 'कैबरे' में ऋचा चड्ढा के अपोजिट गुलशन देवैया हैं जिनकी पिछली फिल्म 'हंटर ' ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement