21 सालों से जेल में बंद है पूजा भट्ट का विदेशी दीवाना अब्‍दुल शरीफ

अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनीं पूजा भट्ट का एक दीवाना पिछले 21 सालों से अमृतसर की जेल में बंद है.

Advertisement
पूजा भट्ट (इनसेट में अमृतसर की जेल में बंद अब्‍दुल शरीफ) पूजा भट्ट (इनसेट में अमृतसर की जेल में बंद अब्‍दुल शरीफ)

aajtak.in

  • अमृतसर,
  • 05 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनीं पूजा भट्ट का एक दीवाना पिछले 21 सालों से अमृतसर की जेल में बंद है.

यह कहानी एक ऐसे शख्‍स की है जिसने पूजा भट्ट की फिल्‍म 'सड़क' देखी और उनसे प्‍यार कर बैठा. वह इस कदर दीवाना हो गया था कि उसने साल 1992 में भारत आकर पूजा भट्ट से मिलने की ठान ली. लेकिन विदेशी नागरिक अब्‍दुल शरीफ (42 वर्ष) को यह नहीं पता था कि बिना सही दस्‍तावेजों के भारत आने पर उसे जेल भी हो सकती है.

Advertisement

वह जब पूजा भट्ट से मिलने के लिए भारत आया था तब उसकी उम्र महज 21 साल थी. आपको बता दें कि 90 के दशक में पूजा की गिनती बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री के तौर पर होती थी.

शरीफ को साल 1992 में वाघा बॉर्डर पार करते वक्‍त गिरफ्तार किया गया था. उसके पास जरूरी दस्‍तावेज नहीं थे. ऐसे में उसे 2 साल की सजा सुनाई गई थी. उसकी सजा की मियाद तो 1994 में ही पूरी हो चुकी थी, मगर वह अपनी याद्दाश्त खो चुका था. उसे उसके देश भी नहीं भेजा जा सका, क्योंकि उसे खुद नहीं मालूम था कि वह कहां से आया है. उसके पास कोई ऐसे कागजात भी नहीं हैं, जिससे वह अपनी नागरिकता साबित कर सके.

अमृतसर सेंट्रेल जेल के सुपरीटेंडेंट अमरीक सिंह के मुताबिक, 'शरीफ की सजा की मियाद 1994 में खत्‍म हो गई थी. वह अपनी याद्दाश्त खो चुका है. वह कभी कहता है कि वह ईरान से आया है और कभी कहता है कि उसका घर पाकिस्‍तान में है. हमने दोनों देशों के दूतावासों से संपर्क किया, लेकिन किसी ने भी शरीफ को अपना नागरिक नहीं बताया.'

Advertisement

21 सालों से जेल में बंद शरीफ को यह तो नहीं मालूम कि वह कहां से आया है, लेकिन उसे पूजा भट्ट अब भी याद है. उसे सिर्फ दो ही नाम याद हैं. एक अपने पिता गुलाम मोहम्मद का और दूसरा पूजा भट्ट का. यही नहीं, वह पूजा को लेकर अपने प्यार का इजहार भी किया करता है. उसने अपनी बाईं बांह में पूजा के नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है. वह कुछ डायलॉग्‍स भी बोलता है, जिनसे पता चलता है कि वह पूजा भट्ट से कितना प्‍यार करता है.

जेल के डिप्‍टी सुपरीटेंडेंट आरके शर्मा के मुताबिक, 'वह अब भी पूजा भट्ट से मिलना चाहता है और उनके साथ फिल्‍म करने की इच्‍छा रखता है.'

शरीफ जेल के स्‍टाफ और दूसरे कैदियों के बीच काफी लोकप्रिय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement