पिछले दिनों विक्की कौशल की अपकमिंक फिल्म सैम मानेक शॉ में एक्टर का फर्स्ट लुक जारी हुआ था. इस लुक में विक्की कौशल की हर तरफ तारीफ हुई. मगर आर्मी के ही एक रिटायर्ड ऑफिसर जनरल सैयद अता हसनैन ने विक्की के मानेक शॉ वाली यूनिफॉर्म में खामियां निकाली हैं.
दरअसल, विक्की कौशल की आने वाली फिल्म मानेक शाॅ, फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है. इसमें विक्की मानेक शॉ का किरदार निभा रहे हैं. किरदार के फर्स्ट लुक में विक्की को आर्मी का यूनिफॉर्म पहने मानेक शॉ का लुक देने की कोशिश की गई है. लेकिन मानेक शॉ पर बन रही इस फिल्म पर आर्मी के एक रिटायर्ड अफसर ने खामियां निकाली है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर भी किया है.
भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन, विक्की के लुक और यूनिफॉर्म से खुश नहीं हैं. उन्होंने यूनिफॉर्म देखते ही उनमें मौजूद गलतियों को पकड़ लिया. उन्होंने ट्विटर पर इन गलतियों के बारे में लिखा है कि 'परामर्श हो तो अच्छा लगेगा. लेफ्टिनेंट जनरल दीपिंदर सिंह, उनके एमए, सब कुछ उन पर देने के लिए तैयार हैं. विक्की कौशल, रैंक के गलत रंग बैज पहने हुए हैं, सैम एक गोरखा थे. उन्होंने कभी पीतल नहीं पहना, हमेशा काला बैज पहना. मुझे गर्व है कि मैं गढ़वाली भुल्ला होने के बावजूद वही पहनता हूं."
बता दें कि उनके इस ट्वीट के बाद लोग अपनी अपनी राय देने लगे हैं. खैर, मेघना गुलजार की इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान बंटवारे, कश्मीर की हिस्सेदारी और 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध को दिखाया जाएगा. फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें सैम मानेक शॉ की जिंदगी से जुड़े कई अहम घटनाओं को दिखाया जाएगा.
aajtak.in