भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में बदलाव को लेकर आज फैसला लिया जाना है. आरबीआई पॉलिसी से पहले बुधवार को शेयर बाजार दबाव में नजर आ रहा है. इस दबाव के चलते बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है.
बुधवार को सेंसेक्स 29 अंकों की बढ़त के साथ 34,932 के स्तर पर खुला. निफ्टी 10 अंक चढ़कर खुला है. यह 10,603 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ है.
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी व फार्मा शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है. हालांकि भारती एयरटेल और कोल इंडिया के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति आज रेपो रेट में बदलाव को लेकर फैसला लेगी. पिछले तीन दिनों से आरबीआई की बैठक जारी है. इस बीच बाजार में भी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा.
मंगलवार को भी बाजार दबाव में नजर आया. इसकी वजह से मंगलवार को सेंसेक्स 108.68 अंक गिरकर 34,903.21 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 35.35 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इसकी वजह से यह 10,593.15 के स्तर पर पहुंच गया.
विकास जोशी