नोटंबदी के बाद छप रहे नए 500 और 2000 के नोट के लिए भारतीय रिजर्व बैंक कितना भुगतान करती है, इसका जवाब एक आरटीआई से मिला है. आरबीआई 500 रुपये के प्रत्येक नोट की छपाई के लिए 3.09 रुपये और 2000 रुपये के प्रत्येक नोट की छपाई के लिए 3.54 रुपये भुगतान करती है.
नए नोटों की छपाई में आ रहे खर्च के संबंध में दाखिल की गई आरटीआई से ये जवाब मिला है. मध्य प्रदेश के नीमच के रहने वाले चंद्रशेखर गौड़ ने ये आरटीआई दाखिल की थी.
आरटीआई अर्जी के जवाब में आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सूचित किया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 500 रुपये मूल्य वर्ग के 1,000 नए नोटों के लिये 3,090 रुपये मूल्य तय किया गया है. यही कीमत 500 रुपये मूल्य वर्ग के पुराने नोटों के लिये भी निर्धारित थी. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रपये के पुराने नोटों को अमान्य कर दिया था.
आरबीआई द्वारा वर्ष 1995 में स्थापित इस कंपनी ने नोटबंदी के बाद भी 500 रुपये मूल्य वर्ग के नए नोटों के बिक्री मूल्य में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है.
लव रघुवंशी