5 लाख के लिए रची व्यापारी के कत्ल की साजिश, ऐसे धरे गए आरोपी

उन्होंने चंकी से शराब पार्टी में शामिल होने के लिए कहा. जिसके बाद तीनों शराब पीने के लिए निकल पड़े. उन्होंने चंकी को खूब शराब पिलाई और फिर जब वह शराब के नशे में धुत हो गया, दोनों ऑटो में बैठाकर उसे बागपत ले गए.

Advertisement
5 लाख रुपये के लिए दिया संगीन वारदात को अंजाम 5 लाख रुपये के लिए दिया संगीन वारदात को अंजाम

तनसीम हैदर / हिमांशु मिश्रा

  • गाजियाबाद,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

गाजियाबाद में एक फल व्यापारी के कत्ल की ऐसी साजिश रची गई, जिसे बागपत ले जाकर अंजाम दिया गया. मामला पांच लाख रुपये की फिरौती का था. पीड़ित व्यापारी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के करावल नगर इलाके के रहने वाले फल व्यापारी चंकी की गाजियाबाद के लोनी इलाके में दुकान है. उसकी दुकान के पास ही ऑटोमोबाइल शॉप पर काम करने वाले इलियास और वसीम ने फिरौती वसूलने के लिए एक साजिश रची.

Advertisement

उन्होंने चंकी से शराब पार्टी में शामिल होने के लिए कहा. जिसके बाद तीनों शराब पीने के लिए निकल पड़े. उन्होंने चंकी को खूब शराब पिलाई और फिर जब वह शराब के नशे में धुत हो गया, दोनों ऑटो में बैठाकर उसे बागपत ले गए.

दोनों ने बागपत में एक सुनसान जगह पर उसे जिंदा जला दिया. हालांकि वक्त रहते आग बुझ गई और उसकी जान बच गई. चंकी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपियों तक जा पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस पूछताछ में इलियास और वसीम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्हें बताया, पूरी प्लानिंग 5 लाख रुपये की फिरौती के लिए की गई थी. प्लान यह था कि वह चंकी को मार देंगे और उसके परिवार से पांच लाख रुपये की मांग करेंगे.

Advertisement

चंकी के परिजनों से कहा जाएगा कि चंकी उनके कब्जे में है. सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement