बिहारः 48 घंटे बाद भी बैडमिंटन खिलाड़ी के हत्यारे पकड़ से बाहर, ऐसे मिली थी लाश

छानबीन के दौरान सलोनी के भाई को घर के पास स्थित पानी की टंकी के कैंपस में सलोनी की लाश दिखी. परिजन फौरन सलोनी को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
घर के पास मिली थी सलोनी की लाश घर के पास मिली थी सलोनी की लाश

सुजीत झा

  • दरभंगा,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

बिहार के दरभंगा में एक 20 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी की हत्या के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पीड़ित परिजनों ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया, मगर घर के सामने महज 20 कदमों की दूरी पर शव मिलना और किसी को कानों-कान इसकी खबर न होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisement

दरभंगा जिले की बैडमिंटन चैंपियन सिम्मी सलोनी राष्ट्रीय स्तर की जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी थी. वह कई पदक जीत चुकी थी. प्रतिभा की धनी सिम्मी बैडमिंटन के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करना चाहती थी, मगर उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. किसी ने उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या किसने की और क्यों की..यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब न तो घरवालों के पास है और न ही पुलिस के पास.

बताते चलें कि सिम्मी खिलाड़ी होने के नाते रोज सुबह सवेरे दौड़ने के लिए घर से निकलती थी. घटना वाले दिन भी वह अपने घर वाटरवेज कॉलोनी से करीब साढ़े चार बजे सुबह घर से निकली पर तीन-चार घंटे बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. तब उसके परिजन सलोनी को खोजने निकले पर सलोनी कहीं नहीं मिली. परिजनों ने सभी रिश्तेदारों और परिचितों को फोन किया लेकिन सलोनी का कुछ पता न चला.

Advertisement

छानबीन के दौरान सलोनी के भाई को घर के पास स्थित पानी की टंकी के कैंपस में सलोनी की लाश दिखी. परिजन फौरन सलोनी को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सलोनी के शरीर पर गहरे जख्मों को देखकर लग रहा था कि किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या की है. सलोनी के पिता ने किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार किया.

दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह ने भी मौका-मुआयना किया. एसएसपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. फोरेंसिक टीम भी केस की तफ्तीश में जुटी है. सलोनी के परिजनों, दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द इस केस का खुलासा किया जाएगा. बहरहाल समूचा दरभंगा एक नेशनल लेवल की खिलाड़ी को खोने के सदमे में डूबा हुआ है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement