कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर अमित शाह का करीब पांच साल पुराना ट्वीट रिट्वीट किया, जिसमें अमित शाह ने लिखा था कि चीनी नागरिक भारत की ज़मीन में घुसकर पिकनिक मनाते हैं. अब सुरजेवाला ने इस ट्वीट को रिट्वीट करके लिखा है कि क्या अमित शाह अब कुछ बोलेंगे?
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी मोदी सरकार को घेरा. मनीष तिवारी ने लिखा, ‘सरकार के द्वारा एक खतरनाक झूठ को छिपाया जा रहा है. फैक्ट ये है कि चीन ने भारतीय जमीन की 40-60 स्क्वायर किमी. तक कब्जा किया है. लेकिन सरकार सो रही है.’
भारत में चीन के कारोबार की पहचान ही मुश्किल, क्या बायकॉट करना है आसान?
मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार का इंटेलिजेंस पूरी तरह से फेल रहा है, चाहे 21 साल पहले करगिल हो या फिर अब. एनडीए और बीजेपी की चुप्पी चुभने वाली है.
गौरतलब है कि मई महीने की शुरुआत से ही लद्दाख के पास हालात तनावपूर्ण हैं. यहां चीन और भारत के सैनिक आमने-सामने आ गए हैं, यहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई.
इसके बाद चीन ने करीब 5000 सैनिकों को तैनात किया है, साथ ही कई लड़ाकू विमान भी तैनात हैं. दूसरी ओर भारत ने भी बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या को बढ़ाया है, साथ ही सड़क निर्माण को जारी रखा है.
ये भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा विवाद पर बोला अमेरिका- कूटनीतिक रास्ते पर चले चीन
सरकार की ओर से लगातार बयान दिया जा रहा है कि भारत का मस्तक नहीं झुकने दिया जाएगा. दूसरी ओर इस मसले को बातचीत से हल किए जाने की कोशिश की जा रही है.
aajtak.in