भारत-चीन सीमा विवाद पर बोला अमेरिका- कूटनीतिक रास्ते पर चले चीन

एलियट एंगल ने सोमवार को कहा है कि वह भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की आक्रामकता से चिंतित हैं.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-AP) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-AP)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST

  • एलियट एंगल ने चीन के रवैये को आक्रामक बताया
  • सीमा विवाद में कूटनीति के इस्तेमाल की अपील की

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर अमेरिका की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं. अब अमेरिका में विदेश मामलों की हाउस कमेटी के चेयरमैन एलियट एंगल ने भी चीन के रवैये को आक्रामक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने चीन से कूटनीति के इस्तेमाल की अपील की है.

Advertisement

जारी बयान में एलियट एंगल ने सोमवार को कहा है कि वह भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की आक्रामकता से चिंतित हैं.

एलियट एंगल ने कहा, 'सभी देशों को एक से नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हम ऐसी दुनिया में न रहें जहां सिर्फ ताकत से फैसले किए जाते हैं. मैं चीन से अपील करता हूं कि नियमों का पालन करें और भारत के साथ सीमा के सवाल सुलझाने के लिए कूटनीति और मौजूदा तरीकों का इस्तेमाल करें.'

मध्यस्थता की पेशकश

सीमा विवाद के मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और चीन के बीच मध्यस्थता की पेशकश भी कर चुके हैं. ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि अमेरिका सीमा विवाद में मध्यस्थता करने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम है. हालांकि भारत और चीन ने मध्यस्थता के लिए किसी तीसरे पक्ष की आवश्यकता इनकार किया था.

Advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी इस मसले पर चीन को आड़े हाथों ले चुके हैं. माइक पोम्पियो ने कहा था कि चीन जमीनी स्तर पर अपनी रणनीतिक स्थिति का अपने फायदे के लिए उपयोग कर रहा है और दूसरों के लिए खतरा पैदा कर रहा है. भारत के साथ लगी अपनी सीमा पर भी वह लंबे समय से इसी तरह की हरकत कर रहा है. चीन-भारत सीमा पर और दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन के आक्रामक रवैये को लेकर पोम्पियो ने कहा कि चीन की तरफ से पैदा किया जा रहा खतरा वास्तविक है.

बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ता जा रहा है. तनाव की शुरुआत चीनी सैनिकों के सरहद लांघने से हुई थी. चीन की हर नापाक हरकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement