लॉकडाउन के बीच रमजान का पर्व भी मनाया जा रहा है. कोरोना के प्रकोप के चलते इस बार रमजान पर वो रौनक तो नजर नहीं आ रही है, लेकिन लोग इस त्योहार को मना जरूर रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस हिना खान ने भी बताया है कि वो रमजान में क्या कर रही हैं. वो रमजान में क्या रूटीन फॉलो कर रही हैं.
रमजान में हिना का खास रूटीन
हिना खान ने सोशल मीडिया पर फैंस को रमजान के बीच अपना पूरा रूटीन बताया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए फैंस को बताया है कि वो कैसे इस पर्व के दौरान खुद को खुश रख रही हैं. वो लिखती हैं- मुझ से कई लोग पूछ रहे हैं कि मैं रमजान में क्या रूटीन फॉलो कर रही हूं. मैं रोज व्रत रखती हूं, पूजा करती हूं, वर्कऑउट करती हूं, खाना बनाती हूं, खेलती हूं, स्केच बनाती हूं, अलग-अलग वीडियो बनाती हूं, ध्यान लगाती हूं. इस सब के ऊपर में खुश रहती हूं. बता दें कि कुछ दिन पहले हिना ने अपनी इफ्तार की फोटो भी शेयर की थी.
इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि हिना खान ने इस लॉकडाउन में भी खुद को खुश रखा है. उन्होंने अपने आप को अलग-अलग कामों में बिजी रख इस टाइम को स्पेंड किया है. हिना इस समय अपने फैंस को एंटरटेन करने का मौका भी नहीं छोड़ रही हैं. उनके फनी टिक टॉक वीडियो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. कुछ दिन पहले हिना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो लॉकडाउन के बीच देवताओं की आरती उतार रही थीं. हैरानी इस बात की थी, उनकी नजरों में उस समय फेसबुक, इंस्टाग्राम किसी देवता से कम नहीं थे. वो वीडियो वायरल रहा था.
रिलेशनशिप्स पर सैफ अली खान ने की बात, कहा- 'ये गलती बिल्कुल मत करो'
नम, खारी और दर्द से भरी इरफान की वो आंखें, एक तस्वीर की कहानी
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना पिछली बार फिल्म हैक्ड में नजर आई थीं. हाल ही में उनकी शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोट भी रिलीज हो गई है.
aajtak.in