राम माधव और अनुपम खेर के बाद अब किरन बेदी का भी ट्विटर अकाउंट हैक

अभिनेता अनुपम खेर के बाद भाजपा के राम माधव, सांसद स्वपनदास गुप्ता के बाद किरन बेदी का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. बेदी ने व्हाट्सएप के जरिए अपने अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी.

Advertisement
कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

पिछले 24 घंटे में हैकर्स के निशाने पर कई भारतीय हस्ती निशाने पर रहे और उनके ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया. हैकर्स ने बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राम माधव, अभिनेता अनुपम खेर, अर्थशास्त्री कौशिक बसु, राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता के बाद पूर्व आईपीएस और पुड्डचेरी की राज्यपाल किरन बेदी का भी अकाउंट हैक कर लिया है.

इससे पहले राज्यसभा सांसद स्वपनदास गुप्ता और अभिनेता अनुपम खेर का भी अकाउंट हैक किया गया था. पाक समर्थित टर्किश साइबर आर्मी ने इन सभी के ट्विटर अकाउंट हैक करने का दावा किया है. 

Advertisement

अगर आप ट्विटर पर राम माधव सर्च करते हैं तो सर्च ऑप्शन में ब्लू टिक के साथ उनका ट्विटर हैंडल @rammadhavbjp मिल रहा है. लेकिन जब उस पर क्लिक करते हैं तो कुछ अलग ही अकाउंट खुल रहा है. इसमें पेलिन कैन नाम की लड़की तस्वीर और नाम है, हालांकि, ट्विटर हैंडल वही @rammadhavbjp ही है.

आपको बता दें कि कुछ ही देर पहले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का भी ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था. अनुपम खेर ने खुद जानकारी देते हुए कहा था कि मेरा ट्विटर हैक हो गया है. इस बारे में भारत के कुछ दोस्तों से मुझे पता चला. मैं अभी लॉस एंजिलिस में हूं. इस बारे में ट्विटर से मेरी बात हो गई है. अनुपम खेर के अकाउंट पर भी I LOVE PAKISTAN लिखा गया था.

Advertisement

हैकर्स ने किरन बेदी का अकाउंट हैक कर उस पर एक एनिमेटेड क्लिप डाल दिया. सर्च करने पर उनके नाम के साथ वैरिफाइड करने वाला ब्लू टिक दिखता है, लेकिन क्लिक करने के बाद यह ब्लू टिक गायब हो जाता है. उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए मीडिया को जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. इससे पहले कल राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था.आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी बड़ी भारतीय हस्ती का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया हो. इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, खुद कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है. जिस दौरान राहुल का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था, तब कई तरह के अपशब्द ट्वीट किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement