जम्मू-कश्मीर में अगला सीएम कौन होगा इस सवाल पर सस्पेंस कायम है. बीजेपी के राज्य प्रभारी राम माधव ने कहा कि पहले पीडीपी अपने नेता को चुने, उसके बाद हम लोग सरकार बनाने की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पीडीपी के साथ सरकार में रहना चाहती है, लेकिन पार्टी को सत्ता में बराबर का अधिकार चाहिए. मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद उपजे संकट में बीजेपी ने सहयोगी पार्टी के सामने कोई शर्त नहीं रखी है.
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया था. इन चार दिनों में बीजेपी या किसी अन्य पार्टी की महबूबा मुफ्ती के साथ राजनीतिक हालात पर कोई चर्चा नहीं हुई है. कांग्रेस के साथ पीडीपी की ऐसी बैठक भी महज अफवाह है.
'उम्मीद है सोनिया गांधी संवेदना व्यक्त करने आई होंगी'
रविवार को श्रीनगर में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से सोनिया गांधी के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने मुलाकात की थी, हालांकि दोनों नेताओं ने कहा था कि वो लोग मुफ्ती साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए गए थे. महबूबा और सोनिया की मुलाकात पर राम माधव ने कहा कि जिस तरह बीजेपी के कई नेता महबूबा से अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे वैसे ही सोनिया भी आई थी. अगर इसमें राजनीतिक स्वार्थ था तो इसके बारे में मुझे नहीं पता.
महबूबा पार्टी की नेचुरल च्वाइस
पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि राज्य के विकास के लिए पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के पास विजन है. मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद वो हम लोगों की नेचुरल च्वाइस हैं.
सबा नाज़