पति के सवालों पर राखी सावंत का बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

राखी ने वीडियो में कहा, जैसा कि उनके प्रशंसक उत्सुक हैं और रितेश की एक झलक पाने के लिए उत्साहित हैं, तो मैं अपने पति के बारे में कुछ जानकारी दे रही हूं. राखी सावंत ने कुछ लोगों की तस्वीर शेयर की हैं और अपने फैंस से अंदाजा लगाने के लिए कहा है कि आखिर इसमें से उनका पति कौन है.

Advertisement
राखी सावंत (फोटो- इंस्टाग्राम) राखी सावंत (फोटो- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

राखी सावंत ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है, लेकिन उनका पति अभी तक सामने नहीं आया है. राखी की सीक्रेट शादी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. राखी सावंत ने अपनी पति के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है, लेकिन ये नहीं बताया कि आखिर उनका पति है कौन सा. उन्होंने एक वीडियो के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस से पूछा है कि उनका पति कौन है?

Advertisement

राखी सावंत ने जे डब्ल्यू मैरियट में एनआरआई रितेश से शादी की है. शादी के बाद से राखी लगातार अपने पति को लेकर कुछ-कुछ जानकारी दे रही हैं. राखी सावंत ने जानकारी दी थी कि वह अपने पति के साथ बिग बॉस सीजन 13 में एंट्री करेंगी. राखी ने अपनी पति को गुड लुकिंग और हैंडसम बताया है. आज राखी सावंत ने रितेश के बारे में जानकारी शेयर करने के लिए सोशळ मीडिया का इस्तेमाल किया.

राखी ने वीडियो में कहा, जैसा कि उनके प्रशंसक उत्सुक हैं और रितेश की एक झलक पाने के लिए उत्साहित हैं, तो मैं अपने पति के बारे में कुछ जानकारी दे रही हूं. राखी सावंत ने कुछ लोगों की तस्वीर शेयर की हैं और अपने फैंस से अंदाजा लगाने के लिए कहा है कि आखिर इसमें से उनका पति कौन है.

Advertisement

राखी सावंत ने इससे पहले एक वीडियो शेयर की थी और बताया कि उनकी रितेश से लगातार बात नहीं होती. उन्होंने बताया था कि रितेश ने यूके में अभी नया घर लिया है और यहां उनका गृह प्रवेश हुआ है. राखी सावंत अभी यूके में हैं और अपने पति के साथ कुछ समय बिता रही हैं. राखी सावंत ने 28 जुलाई को शादी की थी. पहले राखी सावंत ने इस सीक्रेट वेडिंग को ब्राइडल फोटोशूट बताया था मगर बाद में NRI बिजनेसमैन से शादी करने का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement