राजस्थानः कार पलटने से पांच लोगों की मौत

राजस्थान में एक अनियंत्रित कार के पलट जाने से उसमें एक परिवार के तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
हादसे के दौरान कार एक बस से टकराकर पलट गई हादसे के दौरान कार एक बस से टकराकर पलट गई

परवेज़ सागर

  • जोधपुर,
  • 18 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक सड़क हादसे के दौरान कार पलट जाने से उसमे सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामला जोधपुर के पीपाड थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि पाली-भोपालगढ़ मार्ग पर साथिन गांव में एक जानवर को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. और सामने से आ रही एक स्कूल बस से टकरा गई.

Advertisement

इस हादसे में कार में सवार दीपक 35 वर्षीय सोनी, 60 वर्षीय सुनिता जैन 4 वर्षीय कशिष, 8 वर्षीय डौली और 6 वर्षीय दिव्यांशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जोधपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार स्कूल बस में सवार बच्चे सुरक्षित हैं. कार में सवार परिवार के लोग पाली से भोपालगढ़ जा रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement