आशिकी 2 और एक विलेन जैसी बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी की अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का पहला लुक जारी हो गया है.
इस फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या बालन लीड रोल में नजर
आएंगे. मोहित सूरी की बाकी फिल्मों की तरह यह भी एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्ममेकर्स का मानना है कि इस
फिल्म में फिल्माई गई रोमांस की अनोखी कहानी को दर्शक जरूर पसंद करेंगे.
फिल्म में राजकुमार राव भी अहम
किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने और डायलाग शगुफ्ता रफीक ने लिखे हैं. यह फिल्म 12 जून
2015 को रिलीज होगी.
aajtak.in