देखें रजनीकांत की पोंगल की तस्वीरें

रजनीकांत ने शनिवार को पत्नी लता और बेटी ऐश्वर्या के साथ पोंगल मनाया. आप भी देखिए रजनीकांत की पोंगल की तस्वीरें.

Advertisement
रजनीकांत की पोंगल की तस्वीर रजनीकांत की पोंगल की तस्वीर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

जलीकट्टू के समर्थन में बोलने के बाद रजनीकांत ने शनिवार को घर में अपनी पत्नी लता और बड़ी बेटी ऐश्वर्या आर धनुष के साथ पोंगल मनाया.

रजनीकांत ने कहा, नियम कोई भी बनाए लेकिन होना चाहिए जल्लीकट्टू

ऐश्वर्या ने ट्विटर पर इस त्योहार की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

ऐश्वर्या के पति धनुष और बहन सौंदर्या शूटिंग में बिजी होने के कारण पोंगल का हिस्सा नहीं बन सके.

Advertisement

शुक्रवार को विकटन फिल्म पुरस्कार के दौरान रजनीकांत ने जलीकट्टू के समर्थन में कहा था, 'इस खेल को जरूर खेला जाना चाहिए क्योंकि यह तमिल संस्कृति का हिस्सा है. चाहे जो भी नियम बनाए जाए, लेकिन जल्लीकट्टू जरूर आयोजित किया जाना चाहिए.'

रजनीकांत की फिल्म 2.0 के फर्स्ट लुक लॉन्च पर पहुंचे सलमान, करण जौहर

बता दें कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके वजह से इस खेल के समर्थक नाराज हैं.

रजनीकांत की अंतिम फिल्म 'कबाली' आई थी. फिलहाल रजनीकांत शंकर की फिल्म '2.0' की डबिंग में बिजी हैं. फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार , एमी जैकसन, सुधांशु पांडे भी हैं. फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. फिल्म 400 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इस साल दीवाली पर रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement