राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा को लीगल नोटिस भेजा है. सचिन पायलट ने गिरिराज सिंह मलिंगा से एक रुपये हर्जाना मांगा है. पूर्व डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि अगर सात दिनों में मलिंगा माफी नहीं मांगते हैं तो वह सिविल और आपराधिक मानहानि का केस करेंगे.
दरअसल, गिरिराज सिंह मलिंगा ने सचिन पायलट पर 35 करोड़ रुपये के ऑफर का आरोप लगाया था. मलिंगा ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 35 करोड़ की रिश्वत देने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें- मंदिर के लिए जान की बाजी लगाई थी, 5 अगस्त को बुलाया तो जरूर जाऊंगीः उमा भारती
कांग्रेस विधायक के आरोप पर सचिन पायलट ने कहा था कि ऐसे आरोपों से मैं उदास हूं, मगर हैरान नहीं हूं. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ये असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. मैं ये मुद्दे उठाता रहा हूं. मैं मामले को लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा.
ये भी पढ़ें- UP: बकरीद को लेकर योगी सरकार की गाइडलाइन, भीड़ इकट्ठा होने पर रोक
उधर, राजस्थान की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें हाई कोर्ट द्वारा विधायकों को लेकर दिए गए निर्देश पर सवाल उठाए गए हैं. दूसरी ओर सचिन पायलट गुट की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है कि उनका पक्ष भी सुना जाए. अदालत में ये सुनवाई कब होगी, अभी इस पर रजिस्ट्री को फैसला करना है.
शरत कुमार / देव अंकुर