पायलट मामले में आज फिर सुनवाई, हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर खंडपीठ को भेजी

कांग्रेस नेता सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों की बहस खत्म हो चुकी है. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट की याचिका को स्वीकार करते हुए खंडपीठ को रेफर कर दी है.

Advertisement
सचिन पायलट (फाइल फोटो- पीटीआई) सचिन पायलट (फाइल फोटो- पीटीआई)

शरत कुमार / देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

  • राजस्थान में सियासी हलचल जारी
  • खंडपीठ को भेजी गई याचिका

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है. इस बीच हाईकोर्ट में कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई हुई. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट की याचिका को स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही उनकी याचिका हाईकोर्ट ने खंडपीठ को रेफर कर दी है. पायलट मामले में शुक्रवार दोपहर फिर सुनवाई होगी.

Advertisement

वहीं राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच में पायलट गुट ने नई याचिका दायर की है. सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की डबल बेंच करेगी. अब सचिन पायलट मामले में शुक्रवार दोपहर 1 बजे सुनवाई होगी.

इससे पहले आज याचिका पर सुनवाई के दौरान सचिन पायलट की ओर से हरीश साल्वे ने बहस करते हुए कहा कि याचिका में संशोधन स्वीकार किया जा सकता है. हालांकि अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि बिना आधार के याचिका को कैसे स्वीकार किया जा सकता है. लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर खंडपीठ को भेज दी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान HC में पायलट गुट की दलील- स्पीकर का नोटिस वैध नहीं, तुरंत रद्द करें

सुनवाई के दौरान हरीश साल्वे ने कहा था कि सदन से बाहर की कार्यवाही के लिए विधानसभा अध्यक्ष नोटिस जारी नहीं कर सकते. नोटिस की संवैधानिक वैधता नहीं है. नोटिस को तुरंत रद्द कर इसे असंवैधानिक घोषित किया जाए. दूसरी तरफ कांग्रेस ने सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 अन्य विधायकों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने व्हिप की अवहेलना की थी.

Advertisement

याचिका का विरोध

इस मामले में कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी के वकील एनके मालू ने कहा कि हमने उनकी अमेंडमेंट याचिका का विरोध किया था, मगर कोर्ट ने स्वीकार कर डिविजनल बेंच को भेज दिया है. समय कोई तय नहीं किया गया है. चीफ जस्टिस तय करेंगे कि कब सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें: पायलट कैसे छुएंगे 30 का आंकड़ा? जयपुर में मौजूद ‘चौकड़ी’ पर हर किसी की नजर

बता दें कि कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के जरिए जारी अयोग्यता संबंधी नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं महेश जोशी ने स्पीकर सीपी जोशी के सामने बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने की याचिका दायर की थी.

इन विधायकों को नोटिस

सचिन पायलट, रमेश मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना, राकेश पारीक, मुरारी मीणा, पी.आर. मीणा, सुरेश मोदी, भंवर लाल शर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, हरीश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह और गजेंद्र शक्तावत को नोटिस भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement