राजस्थान में सियासी हालात तेजी से बदल रहे हैं. गहलोत सरकार से बगावती तेवर अख्तियार करने वाले सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. राहुल-प्रियंका से पायलट की मुलाकात रंग लाती दिख रही है. एक महीने से भी अधिक समय से हरियाणा में डेरा डाले पायलट समर्थक विधायक अब जयपुर लौटने की तैयारी में हैं. वहीं, पायलट समर्थक विधायक भंवरलाल शर्मा ने भी सोमवार की शाम जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के बाद पायलट समर्थक विधायक भंवरलाल ने बातचीत को सकारात्मक बताया और कहा कि सरकार सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. भंवरलाल शर्मा ने कहा कि पार्टी एक परिवार है और अशोक गहलोत उसके मुखिया. मेरी अशोक गहलोत से नहीं, मुख्यमंत्री से क्षेत्र के मुद्दों को लेकर नाराजगी थी. एक दो दिन में सब ठीक हो जाएगा. अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री रहेंगे और यह सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
राहुल-प्रियंका से मिले सचिन पायलट, असेंबली सेशन से पहले घर वापसी की कोशिशें तेज
पायलट समर्थक विधायक ने कहा कि जब परिवार में कोई नाराज होता है तो वो खाना नहीं खाता. हमने एक महीने तक नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब नाराजगी दूर हो गई है. भंवरलाल शर्मा ने कहा कि पार्टी अब जनता से किए गए वादे पूरा करेगी. उन्होंने सचिन पायलट के भविष्य के सवाल पर कहा कि वे राहुल गांधी से बातचीत कर रहे हैं. भंवरलाल ने खुद को स्वयंभू नेता बताया और कहा कि वे किसी के पीछे नहीं चलते. इतने दिन तक अपने खर्च पर ही रुके हुए थे.
प्रियंका-राहुल एक्टिव, पायलट नरम, राजस्थान में खत्म हो सकता है गहलोत सरकार का संकट
कांग्रेस विधायक ने सरकार गिराने की साजिश से जुड़े ऑडियो के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि मुझे इस संबंध में कोर्ई जानकारी नहीं है. भंवरलाल ने कहा कि एक गजेंद्र सिंह को जानता हूं. मैं किसी शेखावत को नहीं जानता. उन्होंने कहा कि कोई ऑडियो नहीं है. यह झूठ था. मैं संजय जैन को नहीं जानता. वहीं, सूत्रों की मानें तो सरकार ने यह आश्वस्त किया है कि इस मामले की जांच बंद कर दी जाएगी और कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
न टेपकांड की जांच होगी, न पुलिस करेगी कार्रवाई, CM का पायलट खेमे को आश्वासन
गौरतलब है कि सूबे की सियासत में भूचाल ला देने वाले ऑडियो कांड में भंवरलाल का नाम भी आया था. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम भंवरलाल से इस संबंध में पूछताछ करने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम भी गई थी. एसओजी टीम उस होटल भी पहुंची थी, जहां भंवरलाल शर्मा के होने की जानकारी मिली थी. हालांकि, टीम को हरियाणा पुलिस ने होटल के बाहर ही रोक दिया था. बाद में जब राजस्थान से गई टीम को अंदर जाने दिया गया, तब भंवरलाल शर्मा वहां नहीं मिले थे.
शरत कुमार / देव अंकुर