राजस्थान में मचे सियासी घमासान में राहुल गांधी और प्रियंका की डायरेक्ट एंट्री हो गई है. इस बीच सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों को लेकर राहुल गांधी के दफ्तर पहुंचे. कांग्रेस वॉर रूम 15-जीआरजी में बैठक हुई. इस बैठक में प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इससे पहले पायलट ने राहुल-प्रियंका से सोमवार दिन में मुलाकात की थी.
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मेहनत की उनकी सरकार में भागदारी हो. लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान के लिए थी. पार्टी पद देती है, तो पार्टी पद ले भी सकती है. जो वादे सत्ता में करके आए थे, वो पूरा करेंगे.
- गहलोत सरकार पर टलते संकट को देखते बीजेपी ने अपनी योजना में बदलाव किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने 11 से 13 अगस्त तक जयपुर के एक होटल में अपने विधायकों को रखने की योजना को रद्द कर दिया है. बीजेपी विधायकों की बैठक, जो पहले क्राउन प्लाजा होटल के लिए योजनाबद्ध थी, अब वो जयपुर में बीजेपी कार्यालय में आयोजित की जा सकती है.
- सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलेट खेमे को आश्वासन दिया कि अब किसी भी तरह की कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं की जाएगी. विधायकों के खरीद-फरोख्त के टेप कांड की जांच भी बंद होगी.
- सचिन पायलट गुट के सभी विधायक सोमवार रात जयपुर के लिए रवाना होंगे. सचिन पायलट भी साथ में जयपुर आएंगे. रात 8:30 बजे की मीटिंग के बाद पायलट अपने विधायकों के साथ जयपुर रवाना होंगे. जयपुर रवाना होने की तैयारियां की जा रही हैं.
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में विधायक भंवरलाल शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार सेफ है और बहुमत में है.पार्टी अब जनता से किए वादों को पूरा करेगी.
- इधर, पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने मुख्यमंत्री निवास जयपुर पहुंचे हैं. इस मुलाकात से राजस्थान में सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. गौरतलब है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त का दो ऑडियो सामने आया था. कांग्रेस ने दावा किया था कि विधायक भंवरलाल शर्मा, बीजेपी नेताओं से विधायकों की डील कर रहे थे.
- कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि सोमवार को सचिन पायलट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी और सरकार के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध किया है. इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि सचिव पायलट और विधायकों की मांग और समाधान के संबंध में तीन सदस्यों की एक समिति गठित की जाएगी, फिर उस पर आगे फैसला होगा.
- इससे पहले राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में हुए घटनाक्रम के बाद हमारा होटल क्राउन प्लाजा का खर्चा बच गया है. बीजेपी विधायक 11 अगस्त से होटल क्राउन प्लाजा में रहेंगे या नहीं, इस पर फैसला लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इससे पहले यह तय किया गया था कि होटल क्राउन प्लाजा में बैठक के बाद भाजपा विधायक, 14 अगस्त तक होटल में ही रहेंगे. दरअसल, बीजेपी अपने विधायकों को मध्य प्रदेश और गुजरात भेजने में असफल रही है. इसके बाद अब पार्टी ने तय किया है कि सभी विधायकों को जयपुर के क्राउन प्लाजा होटल में ही 11 अगस्त से रखा जाएगा.
वैसे 20 विधायक अब तक गुजरात भेजे जा चुके हैं. लेकिन वे भी सोमवार को गुजरात से जयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं. सभी बीजेपी विधायकों को मंगलवार सुबह तक जयपुर में सीतापुरा के क्राउन प्लाजा होटल में पहुंचने के लिए कहा गया है.
प्रियंका-राहुल एक्टिव, पायलट नरम, राजस्थान में खत्म हो सकता है गहलोत सरकार का संकट
कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे पहले 13 अगस्त को आने वाली थीं. मगर अब 11 अगस्त को विधायकों के साथ ही जयपुर के क्राउन प्लाजा होटल पहुंचेंगी. माना जा रहा है कि इस बाड़ेबंदी के जरिये बीजेपी यह भी परखेगी कि जिस तरह की चर्चा हो रही है कि वसुंधरा गुट के कुछ विधायक कांग्रेस के साथ जा सकते हैं, इसमें कितनी सच्चाई है?
aajtak.in