राजस्थान की सियासी जंग कोर्ट में भी लड़ी जा रही है. विधानसभा सत्र बुलाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र आमने-सामने हैं. सूबे में चल रही सियासी नूराकुश्ती के बीच अब एकबार फिर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल हो जाने के मुद्दे पर राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है.
राजस्थान: BSP विधायकों पर फैसले की कॉपी नहीं मिली, विरोध में BJP MLA का धरना
भाजपा विधायक और बसपा की ओर से दायर याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में 29 जुलाई को सुनवाई होगी. भाजपा विधायक मदन दिलावर और बसपा की ओर से पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने याचिका दायर की है. दोनों ही नेताओं की ओर से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल हो जाने को चुनौती दी गई है.
पायलट गुट के MLA की हाईकोर्ट में अर्जी- विधायक खरीद-फरोख्त मामले की NIA करे जांच
राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति महेंद्र कुमार गोयल की एकल पीठ 29 जुलाई को इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. पूरकवाद सूची में ये याचिकाएं 89 और 93 क्रम संख्या पर सूचीबद्ध हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा के एक विधायक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बसपा के सभी छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल हो जाने को लेकर याचिका दायर की थी.
कांग्रेस में आए विधायक बोले- हम गहलोत के साथ, BSP का व्हिप हम पर नहीं करेगा काम
राजस्थान हाईकोर्ट ने वह याचिका खारिज कर दी थी. अब बसपा ने भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है. बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर अपने विधायकों को तोड़ने और नियमों के विपरीत उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराने का आरोप लगाया था. बसपा ने पिछले दिनों एक व्हिप भी जारी किया था, जिसमें विधायकों से कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग करने को कहा गया था.
शरत कुमार