लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया पूरी हो गई है और एग्जिट पोल के नतीजे देश के सामने हैं. 23 मई को आने वाले नतीजों से पहले AAJTAK-AXIS MY INDIA ने देश का सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया है. इस एग्जिट पोल में राजस्थान में एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चलता दिख रहा है. यहां राज्यों की कुल 25 सीटों में भारतीय जनता पार्टी को करीब 23 से 25 तो वहीं कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी अगर 23 मई को आने वाले नतीजों में भारतीय जनता पार्टी सभी 25 सीटें जीतती हैं तो कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इस राज्य में क्लीन स्वीप किया था.
यहां देखें: Uttar Pradesh Exit Poll 2019: यूपी की 80 सीटें तय करेंगी अगला प्रधानमंत्री
इस राज्य में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका लग रहा है, वो भी इसलिए क्योंकि पिछले ही साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ही राहुल गांधी ने रणनीतिकार अशोक गहलोत को राज्य की कमान दी थी, तो वहीं युवा सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बना दिया.
यहां देखें: Exit Poll 2019 LIVE: एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में BJP को भारी बढ़त
कांग्रेस के नेता लगातार दावे कर रहे थे कि राजस्थान में उनकी पार्टी 20 से अधिक सीटें जीत हासिल करनी जा रही हैं. लेकिन अभी जो एग्जिट पोल के नतीजें सामने आए हैं, वह कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में नारे लगाए जा रह थे ‘रानी तेरी खैर नहीं, मोदी से तुझसे बैर नहीं’, जिसका असर एग्जिट पोल में दिख रहा है.
आंकड़ों में जानें 2019 का एग्जिट पोल (Aajtak-Axis My India)
BJP+ : 23 से 25 सीटें
Congress: 0 से 2 सीटें
आंकड़ों में 2014 के नतीजे
BJP: 25 सीटें
Congress: 0
2018 के विधानसभा चुनाव के अनुसार सीटें
BJP: 13
Congress: 12
एग्जिट पोल में किस पार्टी को मिला कितना फीसदी वोट
BJP+ : 54 फीसदी
Congress: 36 फीसदी
Others: 10
2014 में किस पार्टी को मिला था कितना फीसदी वोट
BJP: 56 फीसदी
Congress: 31
Others: 13
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार वोट प्रतिशत
BJP+ : 39
Congress: 39
Others: 22
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
मोहित ग्रोवर