राजस्‍थान विधानसभा चुनाव परिणाम: बीजेपी को दो तिहाई बहुमत

राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया है और पार्टी दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है. वोटों की गिनती जारी है. अभी तक प्राप्‍त नतीजों में बीजेपी 162 सीटों पर विजयी रही है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई है. बसपा को खाते में 3 सीटें गई हैं एवं अन्‍य को 13 सीटें मिली हैं.

Advertisement
अशोक गहलोत अशोक गहलोत

आज तक वेब ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया है और पार्टी दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है. वोटों की गिनती जारी है. अभी तक प्राप्‍त नतीजों में बीजेपी 162 सीटों पर विजयी रही है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई है. बसपा को खाते में 3 सीटें गई हैं एवं अन्‍य को 13 सीटें मिली हैं.

Advertisement

LIVE अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
- पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर का भाई दूदू से चुनाव हारा.
- राजस्थान की खेत्री सीट से बीएसपी उम्मीदवार पूरनमल सैनी जीते.
- सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत की जीत. 18000 वोटों की जीत.
- रतनगढ़ सीट से बीजेपी के राजकुमार चुनाव जीते.
- बीकानेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सिद्धि कुमारी जीतीं.
- राजस्थान विधानसभा के स्पीकर दीपेंद्र शेखावत चुनाव हार गए हैं.
- खांडर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जीतेंद्र कुमार जीते.
- अजमेर(साउथ) से बीजेपी उम्मीदवार जीतीं.
- राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री दुरू मियां चुनाव हारे.
- राजस्थान के गुडामलानी से बीजेपी के लाडू राम जीते.
- बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह जीते
- रतनगढ़ सीट से बीजेपी के राजकुमार चुनाव जीते.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी की ओर से राज्य सरकार की योजनाओं का कुप्रचार किए जाने के कारण मतगणना के रुझान कांग्रेस के खिलाफ आए हैं. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने जनता के लिए अच्छी योजनाएं चलाईं, लेकिन बीजेपी की ओर से इन योजनाओं को लेकर किए गए कुप्रचार के कारण ये रुझान आये हैं. हालांकि स्थिति शाम तक स्पष्ट होगी. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को अपने निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन तक में नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगने पड़े. टिकट बंटवारे के बारे में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है.

Advertisement

गहलोत ने कहा, 'अगर कुप्रचार किया जाता है तो इसका कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता. परिणाम को देखकर मेरा मानना है कि लोगों ने कुप्रचार के आधार पर मतदान किया है.' उन्होंने कहा, 'हमने कोशिश की कि राजस्थान में विकास का मुद्दा होना चाहिए. हमारा प्रचार सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर केंद्रित था.' गहलोत ने कहा कि उनकी पार्टी इन चीजों को चुनाव का मुद्दा बनाने में विफल रही और विपक्ष ने झूठे आरोप लगाए, लेकिन उसने विकास की बात नहीं की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं इतनी अच्छी थीं कि दूसरे राज्यों के अधिकारी उनका अध्ययन करने राजस्थान आए.
-  राजस्थानः शीव सीट से जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह पीछे.

- अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से 11000 वोटों से आगे.
- किरोड़ी लाल मीणा ललसोड और सवाई माधोपुर सीट से आगे.
- झालरा पाटन से वसुंधरा राजे 22000 वोटों से आगे.
- झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे आगे.
- राजस्थानः रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया.
- राजस्थान के सवाई माधोपुर से बीजेपी की दिया कुमारी आगे.
- राजस्थान के उदयपुर सीट से बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया आगे.
- मांडवा विधानसभा सीट से राजस्‍थान कांग्रेस की अध्‍यक्ष चंद्रा भान पीछे चल रही हैं.
- झालावाड़ के डग विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्‍मीदवार आर सी सुमेरीवाल आगे चल रहे हैं.
- झालावाड़ की सभी 4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं.
- राजस्थान में पिंडवाड़ा से बीजेपी के उम्मीदवार समा राम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गंगाबेन से 1983 मतों से आगे.

Advertisement

राज्‍य की 200 सदस्यीय चौदहवीं विधानसभा के लिए एक दिसम्बर को 199 सीटों पर मतदान हुआ था.

राजस्थान की चुरू विधानसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण आगामी 13 दिसम्बर को मतदान होगा. मतों की गिनती का काम संबंधित जिला मुख्यालयों पर हो जार है. मतों की गणना के चक्र क्षेत्र के मतदाताओं के अनुरूप तय किए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार मतों की गणना और इसकी देखरेख में लगे कर्मियों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति ईवीएम मशीन के आसपास भी नहीं पहुंच सकेगा. जिस स्थल पर मतों की गणना हो रही है, वहां तीन चक्रीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के आसपास पूरी तरह से यातायात रोक दिया गया है तथा मतगणना स्थल के आसपास केवल पासधारकों को ही तय स्थान तक आने जाने की अनुमति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement