दिल्ली-एनसीआर में बारिश, मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट बदली है. सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट बदली है. सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पिछले कई दिनों से पारा आसमान छू रहा था और गर्म‍ियों से लोग परेशान थे. अब दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है. आज की बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है. बारिश की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गई है.

उत्तराखंड में बारिश, रेस्क्यू जारी

वहीं उत्तराखंड में दो दिन तक लगातार हुई बारिश के बाद जगह-जगह फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने का काम अभी भी जारी है. रविवार को भी करीब 1500 लोगों को रेस्क्यू किया गया. लेकिन 2000 से ज्यादा लोग अभी भी चार धाम यात्रा के अलग-अलग पड़ावों पर फंसे हुए हैं. वहीं चार धाम यात्रा पर फिलहाल सरकार ने रोक लगाई हुई है.

Advertisement

लोग बेसब्री से चार धाम यात्रा के दोबारा खुलने का इंतजार कर रहे हैं. हेमकुंड गुरुद्वारे और बस स्टैंड पर भी ऐसे ही यात्रियों की भीड़ जमा है जो यात्रा का दोबारा से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं देहरादून और मसूरी में भी सुबह से भारी बारिश हो रही है.

बारिश के कारण गुजरात में ट्रेनें रद्द

गुजरात के अमरेली में आई बाढ़ का असर रेलवे पर भी हुआ है. अमरेली के करीब गावादका पुल पर पटरी ही नहीं रही जिसकी वजह से अमरेली से सोमनाथ जाने वाली सभी ट्रेन रद्द कर दी गई हैं और अगले चार महीने तक चालू नहीं हो पाएंगी. वहीं कई और हिस्सों में भी पटरियों और पुलों पर असर पड़ा है. जिसके चलते मुसाफिरों की तकलीफ बढ़ना तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement