बारिश से उत्तर भारत के कई इलाके बेहाल, चार धाम यात्रा रुकी

भारी बारिश के बाद उत्तर भारत के कई इलाकों में हालात बेहद खराब हो गए हैं. उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा पर आए करीब 13 हजार लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं.

Advertisement
कई जगहों पर बाढ़ का खतरा कई जगहों पर बाढ़ का खतरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

भारी बारिश के बाद उत्तर भारत के कई इलाकों में हालात बेहद खराब हो गए हैं. उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा पर आए करीब 13 हजार लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं.

उत्तराखंड में आधा दर्जन से ज्यादा पुल सैलाब में बह गए और कई अहम रास्ते बंद हो गए हैं. हालात एक बार फिर 2013 जैसी आपदा को याद दिलाने वाले हैं.

Advertisement

इस बार हेमकुंड साहिब की यात्रा पर भी मॉनसून की मार पड़ी है. गोविंद घाट में लगातार मूसलाधार बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं. हेमकुंड साहिब की यात्रा करके ऋषिकेश के हेमकुंड गुरुद्वारे पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि हालात को देखते हुए गोविंद घाट स्थित गुरुद्वारे को खाली करा दिया गया है. लोगों को सुरक्षित और सतर्क रहने की घोषणा की जा रही है.  

श्रद्धालुओं की मानें, तो हेमकुंड साहिब में हजारों लोग फंसे हुए हैं. खराब मौसम के चलते ऋषिकेश गुरुद्वारे का हेमकुंड साहिब से संचार संपर्क भी टूट गया है. बिगड़े मौसम के देखते हुए हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाली संगतों को ऋषिकेश गुरुद्वारे में ही रोक दिया गया है.

श्रद्धालुओं के मुताबिक, ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब तक पूरे रास्ते में तेज बारिश हो रही है. जगह-जगह जमीन खिसकने से रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे आवाजाही मुश्किल हो चुकी है.

Advertisement

ऋषिकेश और हरिद्वार में भी हालात बिगड़े
हालात तो ऋषिकेश और हरिद्वार में भी बिगड़ रहे हैं. मूसलाधार बारिश के चलते ऋषिकेश-हरिद्वार चीला मार्ग पर बीन नदी में बरसाती पानी के आने से हरिद्वार जा रही कई गाड़ि‍यां पानी में फंस गईं, जिन्हें घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. हरिद्वार-ऋषिकेश हाइवे पर जब ट्रैफिक बढ़ जाता है, तो चीला रूट से ही गाड़ियों की आवाजाही होती है. लेकिन भारी बारिश के बाद यहां की हालत भी खराब है.

उत्तराखंड की बरसाती नदियों में उफान
भीषण बारिश के चलते उत्तराखंड की बरसाती नदियों में काफी पानी आ गया है, जिस कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नदी में पानी के बहाव का अनुमान नहीं होने से सैलानियों की गाड़ियां नदी में फंस जाती हैं. गांव के लोग सरकार से कई बार बीन नदी पर पुल की मांग कर चुके हैं.

टिहरी में जल प्रलय का खतरा
भारी बारिश के चलते हालात टिहरी में भी बिगड़ रहे हैं. यहां भीलांगना नदी जबरदस्त तरीके से उफान पर है. अगर बरसात की रफ्तार और तेज हुई, तो यह नदी आसपास के इलाकों पर कहर ढा सकती है. लिहाजा लोगों के लिए सतर्क रहने और समय रहते सुरक्षित जगहों पर जाने के अलावा और कोई चारा नहीं है.

Advertisement

देश के अन्य इलाके भी बारिश से बेहाल
गुजरात में भी बाढ़ का कहर बरकरार है. प्रशासन ने करीब 13 हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला है. वहीं अभी भी 1 दर्जन से शहर बाढ़ की चपेट में हैं. अरब सागर से उठे मानसून ने पूरे इलाके में भारी बारिश की है, जिसके बाद हालात बेकाबू हुए.

जम्मू-कश्मीर में खतरे की घंटी
सितंबर 2014 में श्रीनगर में आए बाढ़ की तस्वीरें अभी भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. अब हाल यह है कि जब भी तेज बारिश होती है, श्रीनगर में झेलम का पानी घुसने का खतरा बन जाता है. अभी 48 घंटे तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

भारी के बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. झेलम खतरे के निशान के आस-पास बह रही है. अनंतनाग में बारिश के कारण गिरी दीवार के मलबे में दबने से एक शख्स की मौत हो गई है. रामसू में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद कर दिया गया है. हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन का कहना है कि बाढ़ का खतरा लगभग टल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement