भारतीय रेलवे ने सोमवार को कहा कि 2020 तक ज्यादातर पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानियां रेल यातायात से जुड़ जाएंगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक (निर्माण) राजेश कुमार सिंह ने कहा, 'सिक्किम समेत सभी पूर्वोत्तर राज्यों के राजधानी शहर 2020 तक रेलवे के मानचित्र पर होंगे.
उन्होंने कहा, 'रेल मंत्रालय ने 'मिशन 2020' शुरू की है और उसे पूरी तत्परता से निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा. खास समय सीमाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अगरतला में मार्च, 2016 तक ब्रॉडगेज रेलमार्ग होगा.'
सिंह ने कहा, 'उसके अगले साल यानी 31 मार्च, 2017 तक हम मणिपुर में तुपुल तक रेल सम्पर्क स्थापित कर लेंगे. 31 मार्च, 2018 तक मिजोरम की राजधानी आइजल के समीप सैरांग तक ब्रॉडगेज रेल यातायात शुरू हो जाएगा.' सिंह ने बताया कि तुपुल से इंफाल तक नई रेललाइन बिछाने का काम मार्च, 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा, '31 मार्च, 2020 तक रेल लाइन मेघालय में शिलांग तक और सिक्किम में रंगपो तक होगी.' अरूणाचल प्रदेश पहले ही नहारलागुन तक ब्रॉडगेज लाइन से जुड़ा है. नहारलागुन इटानगर के समीप है.
सिंह से जब नगालैंड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया.
- इनपुट भाषा
aajtak.in