नेपाल में बस हादसा, 25 की मौत

पश्चिमी नेपाल के पहाड़ी इलाके में सोमवार को एक यात्री बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. करीब 300 मीटर नीचे गिरने से हादसे में कम से कम 25 लोग मारे गए, जबकि 40 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

aajtak.in

  • काठमांडो,
  • 06 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

पश्चिमी नेपाल के पहाड़ी इलाके में सोमवार को एक यात्री बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. करीब 300 मीटर नीचे गिरने से हादसे में कम से कम 25 लोग मारे गए, जबकि 40 अन्य घायल हो गए.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से अब तक 25 शव बरामद किए गए हैं, वहीं अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चल सका है. बस छातीवान ग्रामीण विकास क्षेत्र में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुई जब दोती से धंगाधी की तरफ जा रही थी. बस में करीब 100 लोग सवार थे.

Advertisement

हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें कम से कम 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों को मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. दुर्घटना में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय प्रशासन ने कहा कि पुलिस, सेना और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्यों में जुट गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement