लोकसभा में बोले राहुल गांधी, बदले की राजनीति कर रही है मोदी सरकार

छुट्टी से लौटने के बाद मोदी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अब अपने संसदीय क्षेत्र की भी याद आने लगी है. गुरुवार को राहुल गांधी लोकसभा में अमेठी के मेगा फूड पार्क का मुद्दा उठाया.

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

छुट्टी से लौटने के बाद मोदी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अब अपने संसदीय क्षेत्र की भी याद आने लगी है. गुरुवार को राहुल गांधी लोकसभा में अमेठी के मेगा फूड पार्क का मुद्दा उठाया.

लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों से किया हुआ वादा तोड़ा है. मोदी हमेशा किसानों के हित में काम करने का दावा करते हैं लेकिन अमेठी में इसका उलटा हुआ है. उन्होंने कहा कि फूड पार्क किसानों के हक की लड़ाई थी, लेकिन सरकार ने उसे नजरअंदाज किया. राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बदले की राजनीति कर रहे हैं. किसानों से 2 रुपए में आलू खरीदकर उसे 10 रुपए में बेचा जाता है. जोकि उनके साथ अन्याय है.

Advertisement

वहीं, राहुल गांधी के आरोपों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर इस मामले की पड़ताल करेंगे और जवाब देंगे. सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. उन्होंने जवाब देते हुए राहुल पर निशाना साधा और कहा कि राहुल को खेती का समझ नहीं है.

सत्ता में आते ही सरकार ने लगाई थी रोक
अमेठी में शुरू हुए मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट पर मोदी सरकार ने जुलाई 2014 में रोक लगा दी थी. यह पहला मौका था जब राहुल गांधी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे. यह प्रोजेक्ट यूपी में निवेश लाने के साथ ही करीब 40 हजार युवाओं को रोजगार भी देता.

सत्ता में आने के कुछ दिन बाद ही मोदी सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी. सरकार ने शक्तिमान फूड पार्क को दी गई परमिशन रद्द कर दी. यूपी में इस तरह का यह पहला प्रोजेक्ट था. 200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को लगाने का जिम्मा आदित्य बिरला ग्रुप के पास था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement