राहुल का 'मामा' पर तंज, 'बाबा कहते थे बड़ा काम करूंगा...'

राहुल ने लिखा, ''बाबा कहते थे बड़ा काम करूँगा, नर्मदा घोटाला नाकाम करूँगा, मगर यह तो, मामा ही जाने अब इनकी मंज़िल है कहाँ! मध्य प्रदेश, क़यामत से क़यामत तक''.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 5 बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाने का मामला बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को ट्वीट कर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर करारा हमला बोला है. राहुल ने कविता के अंदाज में ट्वीट किया.

राहुल ने लिखा, ''बाबा कहते थे बड़ा काम करूँगा, नर्मदा घोटाला नाकाम करूँगा, मगर यह तो, मामा ही जाने अब इनकी मंज़िल है कहाँ! मध्य प्रदेश, क़यामत से क़यामत तक''.

Advertisement

आपको बता दें कि मंगलवार को शिवराज सरकार ने भय्यूजी महाराज समेत पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. सरकार ने 'आदेश पत्र' जारी कर इस बात की पुष्टि की थी. सरकार ने समिति के सदस्य नर्मदानंदजी, हरिहरानंदजी, कंप्यूटर बाबाजी, भय्यूजी महाराज और योगेंद्र महंतजी को राज्य सरकार में राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया है.

हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

इस फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. याचिकाकर्ता रामबहादुर ने कहा है कि सरकार ने जिन संतों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है, वह सभी नर्मदा आंदोलन छेड़ने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही उन्हें राज्यमंत्री बना दिया गया.

और रद्द हो गई यात्रा...

गौरतलब है कि संतों ने बीते 28 मार्च को ऐलान किया था कि वह नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकालेंगे. इस दौरान वे प्रदेश के 45 जिलों में सरकार द्वारा लगाए गए 6.5 करोड़ पौधों की गिनती कराएंगे. लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही रद्द हो गई.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब किसी राज्य सरकार की तरफ से संत को मंत्री का दर्जा देने का ऐलान किया गया हो. बता दें कि इसी तरह 2015 में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने योगगुरु बाबा रामदेव को राज्यमंत्री बनाने का ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement