'चोखेर बाली' पर बनने जा रहे टीवी शो में नजर आएंगी राधिका आप्टे

अनुराग बसू और 'EPIC Television Networks Pvt. Ltd' एक नया शो लॉन्च कर रहे हैं. यह शो रबिन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास पर आधारित है.

Advertisement
Aishwarya Rai and Radhika Apte Aishwarya Rai and Radhika Apte

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

अनुराग बसू और EPIC Television Networks Pvt. Ltd एक नया शो लॉन्च कर रहे हैं. यह शो रबिन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास पर आधारित है.

इस शो का पहला लुक रबिन्द्रनाथ टैगोर के जन्मदिन 9 मई को लान्च भी किया गया. सूत्रों के मुताबिक, अनुराग बसु चोखेर बाली, चारुलता, अतिथि और काबुलीवाला जैसे उपन्यास को नए तरीके से इस शो के जरिए पेश करेंगे. इससे पहले रबिन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास चोखेर बाली पर डायरेक्टर रितुपर्णो घोष ने 2003 में चोकेरबाली फिल्म बनाई. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने बंदिनी का किरदार अदा किया था.

Advertisement

चोखेर बाली पर बनने जा रहे टीवी शो में अहम भूमिक में फिल्म 'बदलापुर' में अभि‍नय कर चुकी एक्ट्रेस राधिका आप्टे नजर आएंगी.

राधिका आप्टे का नाम हाल ही में एक न्यूड वीडियो क्लिप कान्ट्रोवर्सी में सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement