First look: ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म जज्बा का पोस्टर रिलीज

68वें इंटरनेशनल‍ फिल्म फेस्टिवल 'कान' में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म 'जज्बा' का पोस्टर रिलीज हो चुका है.

Advertisement
Film Jazbaa's poster Film Jazbaa's poster

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

68वें इंटरनेशनल‍ फिल्म फेस्टिवल 'कान' में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म 'जज्बा' का पोस्टर रिलीज हो चुका है.

'कान फेस्टिवल' का हिस्सा बनीं ऐश्वर्या राय ने इस फेस्टिवल के दौरान अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. समारोह में 'क्लोज डोर यूनाइटेड नेशंस पैनल डिस्कशन' के दौरान फिल्म के पहले लुक को रिलीज किया गया है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अपने स्टंट खुद किए हैं. फिल्म के पोस्टर को देखकर यह साफ जाहिर है कि यह फिल्म एक औरत के स्ट्रगल पर बेस्ड है.

Advertisement

फिल्म 'जज्बा' साल 2007 में आई साउथ कोरियन फिल्म 'सेवेन डेज' की हिंदी रीमेक है, जिसे संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ एक्टर इरफान खान, अनुपम खेर और शबाना आजमी अहम रोल में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement