5000 रुपये मिली थी अमिताभ बच्चन को पहली सैलरी, जानें कैसे मिला पहला प्रोजेक्ट

हमेशा रिजेक्ट होने वाले अमिताभ को आखिर ख्वाजा अहमद अब्बास ने अपनी फिल्म में काम कैसे दिया? एक्टर टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ अब्बास साहब से मिलने और फिल्म सात हिन्दुस्तानी में अनवर अली के किरदार को पाने तक का सफर पूरी तरह किस्मत का खेल रहा है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशकों से बॉलीवुड के शहंशाह के रूप में पहचान बनाए हुए हैं. अमिताभ के करियर की शुरुआत में उन्हें टॉल, डार्क और हैंडसम यंग मैन के रूप में देखा जाता था. वे अपने समय के सुपरस्टार थे और आज भी पर्दे पर उनका जलवा कायम है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अमिताभ के बॉलीवुड करियर की शुरुआत आखिर हुई कैसे थी? आइए जानते हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म 50 साल पहले रिलीज हुई थी. ये वो समय था जब अमिताभ कई फिल्मकारों के पास काम मांगने जाया करते थे, लेकिन उन्हें हमेशा रिजेक्ट कर दिया जाता था. अमिताभ को लोग ये बोलकर फ़िल्मों में नहीं लिया जाता था कि वे किसी भी हीरोइन के लिए बहुत लम्बे हैं. ये बात के एस बास के मेमॉयर में बताई भी गई है.

डायरेक्टर के एस अब्बास ने ऐसे दिया रोल

लेकिन हमेशा रिजेक्ट होने वाले अमिताभ को आखिर अब्बास साहब ने अपनी फिल्म में काम कैसे दिया? एक्टर टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ अब्बास साहब से मिलने और फिल्म सात हिन्दुस्तानी में अनवर अली के किरदार को पाने तक का सफर पूरी तरह किस्मत का खेल रहा है.

टीनू ने बताया था कि उन्होंने सात हिन्दुस्तानी फिल्म को बहुत पहले ही साइन कर लिया था. इसका कारण था कि वे अब्बास के परिवार के करीबी थे. ये वो समय भी था जब ख्वाजा अहमद अब्बास अपनी इस फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश कर रहे थे. उस समय उन्हें टीनू की दोस्तों में से एक रहीं नीना सिंह एक हाउस पार्टी के दौरान पसंद आ गई थीं.

Advertisement

जब नीना से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने टीनू को कलकत्ता की बर्ड एंड को. कंपनी में काम करने वाले एक लड़के की फोटो डायरेक्टर को देने के लिए कहा. फोटो में वो लम्बा लड़का आइकॉनिक विक्टोरिया मेमोरियल के सामने खड़ा था. फोटो देखने के बाद अब्बास ने लड़के को अपने खर्च पर बॉम्बे में बुलाया और ऑडिशन के लिए इंतजार करने को कहा. इसके लिए उसे कोई पैसे भी नहीं दिए गए.

वो टीनू आनंद थे जो अमिताभ बच्चन को बम्बई आने के बाद अब्बास के ऑफिस लेकर गए थे. अब्बास के मेमॉयर के मुताबिक, अमिताभ अपनी तस्वीर से ज्यादा लम्बे नजर आ रहे थे. उन्होंने चूड़ीदार पजामा और नेहरु जैकेट पहनी थी. डायरेक्टर ने उनसे बात की, उन्हें अमिताभ अच्छे लगे और उन्हें अनवर अली के कवि दोस्त का किरदार दे दिया गया. लीड रोल टीनू आनंद का था.

सोफिया की न्यूड फोटो पर विवाद, धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, दर्ज शिकायत

सालभर में मिले थे इतने पैसे

इस किरदार के लिए अमिताभ बच्चन को 5000 रुपये की तनख्वाह ऑफर कि गई और कहा गया कि भले ही ये फिल्म एक साल में बने या पांच साल में पैसे इतने ही मिलेंगे. 5000 रुपये उस समय के हिसाब से कम नहीं थे लेकिन इस फिल्म को करने के लिए अमिताभ ने कलकत्ता में अपनी नौकरी छोड़ी थी. उस नौकरी से अमिताभ बच्चन 1600 रुपये महिना कमाया करते थे. इसका मतलब था कि अमिताभ को एक पूरे सालभर शूटिंग करने के लिए अपनी कंपनी वाली नौकरी की सिर्फ 3 महीने की तनख्वाह के बराबर पैसे दिए जा रहे थे.

Advertisement

पालघर मॉब लिंचिंग मामले पर बोले अनुपम खेर- जघन्य अपराध है ये

अनवर अली के दोस्त से खुद अनवर अली बनने की कहानी

अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी को 15 फरवरी 1969 में साइन किया था. इसको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री का ऑफिसियल दिन माना जाता है. फिल्म सात हिन्दुस्तानी में अमिताभ ने लीड रोल निभाया था और उनके काम को काफी पसंद किया गया था. लेकिन उन्हें तो अनवर अली के दोस्त का किरदार मिला था, तो फिर वो अनवर अली कैसे बने?

रामायण: रावण ने पढ़ा शिव तांडव स्तोत्र, फैंस बोले यही हैं दुनिया के पहले रैपर

ये कहानी भी अमिताभ की चमकती किस्मत का उदाहरण है. टीनू आनंद, अनवर अली का किरदार निभाने वाले थे. लेकिन अचानक उन्हें सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर सत्यजित रे की फिल्म का ऑफर मिला, टीनू के पिता को खत भेजा गया था, जिसमें लिखा था कि टीनू, सत्यजित रे संग काम कर सकते हैं. ये मौका मिलने के बाद टीनू आनंद ने सात हिन्दुस्तानी को छोड़ दिया और अनवर अली का रोल सीधे अमिताभ बच्चान को चला गया.

टीनू ने खुद अपने इंटरव्यू में माना था कि अमिताभ बच्चन ने सात हिन्दुस्तानी में कमाल किया था. टीनू ने कहा, 'उन्होंने अपने एक सीक्वेंस से जनता पर गहरा असर डाला था. उस सीक्वेंस में अमिताभ को गोवा से भारत आना होता है और उनका पैर रेजर से कट जाता है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement