कपिल शर्मा के सवाल पर शरमा गए दिलजीत, बताया सनी लियोनी संग काम का अनुभव

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा की फिल्म अर्जुन पटियाला रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए तीनों स्टार्स द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे.

Advertisement
द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम) द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा की फिल्म अर्जुन पटियाला रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए तीनों स्टार्स द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे. शो पर तीनों ने जमकर मस्ती की. शो में बातचीत के दौरान दिलजीत दोसांझ ने सनी लियोनी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस शेयर किया.

Advertisement

शो में बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने दिलजीत दोसांझ की खूब टांग खिंचाई की. कपिल ने पूछा कि सनी लियोनी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा. यह सवाल सुनकर दिलजीत शरमा गए. इसके बाद कपिल ने उनसे पूछा कि वह उन्होंने सनी के साथ शूटिंग के दौरान कितने टेक लिए? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी शॉट के लिए दो टेक से ज्यादा नहीं लिया. इसके बाद दिलजीत ने अलग अलग प्रोजेक्ट में कई आर्टिस्ट के साथ काम करने का साझा किया. उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री में हर किसी के साथ काम करने के दौरान सहज महसूस करते हैं.

कपिल के शो में कृति सेनन ने बताया कि फिल्म के सेट पर तीन पंजाबी डायरेक्टर रोहित जुगराज, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार पंजाबी एनर्जी का एक्सपीरियंस किया है. कृति ने कहा कि सोने के दौरान उनके डायरेक्टर जोर से आवाज देकर उन्हें उठाते थे. यहां तक वरुण शर्मा ने इस बात को स्वीकारा कि वह भी खुद थोड़े लाउड है. सेट पर वह जैसे ही एंट्री मारते थे तो लोगों को अंदाजा लग जाता था वह सेट पर पहुंच चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement