कांग्रेस में एंट्री को तैयार सिद्धू के लिए कभी राहुल थे 'पप्पू' तो कैप्टन 'कुर्सी का भूखा'!

भाजपा छोड़ने के बाद सिद्धू ने जब अपनी पार्टी 'आवाज-ए-पंजाब' की घोषणा की थी तो पंजाब कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी पार्टी को 'तांगा पार्टी' करार दिया था और कहा था कि सिद्धू एक कॉमेडियन हैं जन-समुदाय के बीच उनका कोई कद नहीं है.

Advertisement
पूर्व राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू

संदीप कुमार सिंह

  • चंडीगढ़,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में ताजा खबरें आ रही हैं कि वे कभी भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. आपको बता दें कि सिद्धू ने कुछ समय पहले ही भाजपा को अलविदा कहा था. सिद्धू ने पंजाब में बिछी चुनावी पिच पर भी अबतक कई चौके-छक्के लगाए, पहले उन्होंने भाजपा की राज्यसभा सीट छोड़ी, फिर उन्होंने भाजपा की सदस्यता भी छोड़ दी, फिर उनके अरविंद केजरीवाल के साथ जाने की खबरे चलीं, फिर उन्होंने 'आवाज-ए-पंजाब' की घोषणा की. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, उनकी पत्नी नवजोत कौर पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम चुकी हैं.

Advertisement

क्या होगी सिद्धू की जिम्मेदारी
कांग्रेस के साथ नई इनिंग की शुरुआत के लिए तैयारी कर रहे सिद्धू हाल ही में कांग्रेस नेताओं के साथ मिलते-जुलते देखे गए हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर भी दे सकती है हालांकि पंजाब कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात को अपने एक टीवी इंटरव्यू में खारिज भी किया था. सिद्धू के लिए कांग्रेस ने क्या जिम्मेदारियां तय की हैं यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

सिद्धू ने जमकर किए हैं कांग्रेस पर वार

- सिद्धू आमतौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'पप्पू' कहकर चुटकी लेते रहे हैं।

- सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर परदे के पीछे अकाली दल के नेता बादल के परिवार की मदद करने का आरोप लगाया था।

- सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया था 'कुर्सी का भूखा'.

Advertisement

सिद्धू पर चले कांग्रेसी वार
भाजपा छोड़ने के बाद सिद्धू ने जब अपनी पार्टी 'आवाज-ए-पंजाब' की घोषणा की थी तो पंजाब कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी पार्टी को 'तांगा पार्टी' करार दिया था और कहा था कि सिद्धू एक कॉमेडियन हैं जन-समुदाय के बीच उनका कोई कद नहीं है.

पाला बदलते ही सिद्धू पर चले भाजपाई तीर

- पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करते वक्त नवजोत सिंह सिद्धू को 'चले हुए कारतूस' बताया था.

- केन्द्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा के प्रमुख विजय सांपला ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह राहुल गांधी की ‘अदालत में झुक गए’ हैं जिनका कभी वह ‘पप्पू’ कहकर मजाक उड़ाया करते थे.

- पंजाब भाजपा के प्रमुख विजय सांपला ने सिद्धू पर आरोप लगाया कि भारत को ‘सोने की चिड़िया’ बनाने में लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छोड़कर वह ‘सोनिया की चिड़िया’ बन बैठे.

- भाजपा छोड़ने के बाद डॉ. नवजोत कौर पर भी भाजपा ने कई आरोप लगाए.

13 साल की राजनीति दांव पर
भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने और बाद में क्रिकेट कमेंटरी करते हुए सिद्धू 2004 में राजनीति में आए. 2004 के लोकसभा चुनावों में वे अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते भी. 2009 में भी उन्हें चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल हुई. 2014 में अमृतसर से भाजपा ने अरुण जेटली को चुनाव लड़ाया. बताया जाता है कि उसी वक्त से भाजपा और सिद्धू के संबंध खराब होने शुरू हो गए. पिछले साल इन्हीं दिनों में यह खबर आने लगी थी कि सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 2016 में जब भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा तो लगा कि सिद्धू और भाजपा के संबंध सामान्य हो रहे हैं. लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. पंजाब चुनाव को अब कुछ महीने ही बचे हैं. भाजपा और आप से उनके रिश्ते पहले ही खराब हो चुके हैं. ऐसे में अब कांग्रेस सिद्धू का अंतिम विकल्प बनकर सामने आ रही है. पिछले दिनों सिद्धू द्वारा उठाए गए तमाम कदमों के चलते उनकी 13 साल की राजनीति दांव पर लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement