पुणे: चंदा कम दिया तो मंडल सदस्यों ने बेकरी कर्मचारियों से कराई उठक-बैठक

भगवान के नाम पर चंदा नहीं दिए जाने पर लोगों की ऐसी दादागिरी बेहद चौंकाने वाली है. मामला पुणे के भोसरी इलाके का है, जहां स्थानीय गणेश मंडल के सदस्यों ने गणेश पूजा के आयोजन के लिए क्राउन बेकरी के कर्मचारियों से चंदा मांगा था.

Advertisement
आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

अंजलि कर्मकार / पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:14 AM IST

पुणे में गणेश उत्सव के लिए चंदा वसूलने गए कुछ युवकों ने एक बेकरी के कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी की. बताया जा रहा है कि चंदा कम देने पर युवकों ने कर्मचारियों से बीच सड़क उठक-बैठक भी करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश भी किया गया, लेकिन उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

Advertisement

भगवान के नाम पर चंदा नहीं दिए जाने पर लोगों की ऐसी दादागिरी बेहद चौंकाने वाली है. मामला पुणे के भोसरी इलाके का है, जहां स्थानीय गणेश मंडल के सदस्यों ने गणेश पूजा के आयोजन के लिए क्राउन बेकरी के कर्मचारियों से चंदा मांगा था. मंडल सदस्यों ने चंदे के नाम पर 100 रुपये मांगे, लेकिन जब 100 रुपये के बजाय बेकरी कर्मचारियों ने 50 रुपये दिए, तो मंडल सदस्यों को ऐसा गुस्सा आया कि उन्होंने कथित तौर पर कर्मचारियों को बेइज्जत किया.

मंडल सदस्यों ने बेकरी में काम करने वाले 11 युवकों को पहले वहीं पीटना शुरू कर दिया और फिर सड़क पर खींचकर ले गए और उनकी पिटाई की. इतना ही नहीं, पिटाई के बाद उन लोगों ने युवकों से बीच सड़क उठक-बैठक भी करवाई. दिनदहाड़े ये घटना हुई, लेकिन किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की. बाद में पीड़ितों ने ही पुलिस में मामला दर्ज कराया. आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, लेकिन बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement