कत्ल की इस खौफनाक साजिश को सुन सन्न रह जाएंगे!

दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मदनगीर के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मकान हड़पने के लिए की गई थी. पहले उसे अगवा किया गया फिर कागजात पर दस्तखत ना करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने सुलझाई हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई हत्याकांड की गुत्थी

मुकेश कुमार / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मदनगीर के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मकान हड़पने के लिए की गई थी. पहले उसे अगवा किया गया फिर कागजात पर दस्तखत ना करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर पलवल में कुछ लोगों को मिट्टी से सनी एक लावारिस लाश मिलती थी. पलवल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. वहीं दिल्ली के मदनगीर में एक मां अपने दो बच्चों के साथ अपने पति के घर ना लौटने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाती है. पुलिस जांच करती है.

पुलिस जांच में एक खौफनाक साजिश का खुलासा होता है. इसमें पता चलता है कि कत्ल की ये साजिश एक मकान को हड़पने के लिए अंजाम दी गई. जी हां, पलवल से मिला शव मदनगीर से लापता हुए राजेश का ही था. पुलिस ने नरेन्द्र नामक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने एक मकान हड़पने के लिए राजेश की बेरहमी से हत्या कर दी.

नरेन्द्र के दो मकानों के बीच राजेश का एक मकान है, जिसे किसी भी कीमत पर नरेन्द्र हड़पना चाहता था. पहले नरेन्द्र ने राजेश को मकान के सौदे को लेकर सलेक्ट सिटी मॉल के पास बुलाया और एक सैंट्रो कार में बैठाकर अपने साथियों के साथ जबरन दस्तखत लेने लगा. जब राजेश ने दस्तखत करने का विरोध किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement