शिक्षक की डांट से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या

कोयंबटूर में अपने शिक्षकों की डांट खाने के बाद नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसके कुछ सहपाठियों ने टीचर से उसकी झूठी शिकायत की थी. जिसके बाद तीन शिक्षकों ने उसकी बेइज्जती की थी.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर

  • कोयंबटूर,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

कोयंबटूर में अपने शिक्षकों की डांट खाने के बाद नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसके कुछ सहपाठियों ने टीचर से उसकी झूठी शिकायत की थी. जिसके बाद तीन शिक्षकों ने उसकी बेइज्जती की थी.

कोयंबटूर पुलिस के मुताबिक नागराज का 14 वर्षीय पुत्र बाबू कक्षा 9 का छात्र था. बीती रात उसने विषाक्त पाउडर खा लिया. जिसकी वजह से मंगलवार की सुबह वह अपने घर में अचेत हालत में पड़ा पाया गया. परिजन उसे लेकर फौरन सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि हाल ही में बाबू ने अपने क्लास टीचर को यह जानकारी दी थी कि उनकी अनुपस्थिति में उसके तीन सहपाठियों ने शैतानी की थी और कक्षा में संकट पैदा किया था.

बदला लेने के लिए इन तीनों छात्रों ने एक कहानी गढ़ी और अपने शिक्षक को बताया कि बाबू अफवाह फैला रहा है और शिक्षक का नाम एक महिला सहकर्मी के साथ नाम जोड़ रहा है.

पुलिस ने बताया कि इस बात को जानकर शिक्षक गुस्से में आ गया और उसने अपने दो सहकर्मियों के साथ उसे डांटते हुए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके चलते बाबू ने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement