स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) पर मोदी सरकार का विरोध किया. इसके साथ ही प्रियंका ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा.
लखनऊ में प्रियंका ने कहा कि यूपी में दूसरी विपक्षी पार्टियां कुछ नहीं कर रही हैं, वो डर रहे हैं. हमको अकेले लड़ना है, हम किसी से नहीं डरेंगे. प्रियंका ने कहा कि इस प्रदेश को हम मजबूत बनाएंगे. देश के लिए मिसाल होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी खड़ी रही.
प्रियंका गांधी ने कहा, 'आज देश खतरे में है. हमने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा को देखा. छात्र और युवा अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उनका मजाक उड़ा रही है. डर का माहौला फैलाया जा रहा है. युवकों को पीटा जा रहा है. आज हम एक विचारधारा के साथ लड़ रहे हैं, जिनकी देश की आजादी में कोई भूमिका नहीं रही.'
बिजनौर में युवक की मौत पर बोलीं प्रियंका
नए नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध और बिजनौर में युवक की मौत को लेकर प्रियंका ने कहा, 'बिजनौर में 21 साल के युवक की मौत हो गई, जिसका हिंसा से कोई संबंध नहीं था. वह दूध खरीदने के लिए गया था. परिवार वालों को पुलिस ने धमकी दी. प्रशासन ने दाह संस्कार तक की अनुमति नहीं दी. युवक का दाह संस्कार उनके स्थान से 40 किलोमीटर दूर किया गया.' प्रियंका ने कहा कि सरकार हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.
वहीं, एनआरसी पर प्रियंका ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'देश भर में एनआरसी की चर्चा करने के बाद कहते हैं हम तो NPR की बात कर रहे थे. यह कायरता है, इसे पहचानिए, झूठ फैलाया जा रहा है.'
हमें भी एकजुट होकर चलना चाहिए: प्रियंका
प्रियंका ने कहा, 'उन्नाव में एक बहुत ही भयावह घटना हुई, जब एक महिला के साथ पहले रेप किया गया और उसके बाद उसे मार दिया गया. परिवार के लोगों को धमकाया गया. महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अपराध की घटनाएं हर रोज बढ़ रही हैं.'
प्रियंका ने कहा, जिस तरह से गांधी, नेहरू और पटेल ने लोगों को एकजुट किया, हमें भी उसी रास्ते पर चलना चाहिए. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लड़ने की जरूरत है, ताकि लोगों को उनके अधिकार मिल सकें. हमें किसानों, छात्रों और युवाओं के साथ खड़े होने की जरूरत है, जिनका शोषण हो रहा है. हमें सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चलने की जरूरत है.'
विपक्ष पर हमला करते हुए प्रिंयाक ने कहा, 'यूपी में अन्य विपक्षी पार्टियां ज्यादा कुछ नहीं कह रही हैं. मुझे नहीं पता कि वे डरे हुए हैं या नहीं, लेकिन हम किसी से नहीं डरते. हमें अपने संगठन को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. राज्य में अराजकता है और हमें काम करने की आवश्यकता है, ताकि राज्य प्रगति कर सके.'
नीलांशु शुक्ला