मेरठ SP के वीडियो पर बवाल, दिग्विजय सिंह ने की बर्खास्त करने की मांग

उत्तर प्रदेश में मेरठ एसपी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसकी आलोचना की है. दिग्विजय सिंह ने मेरठ एसपी के बयान पर कहा है कि मेरठ एसपी की ओर से मुस्लिमों को पाकिस्तान जाने की बात सुनकर मैं हैरान हूं.

Advertisement
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो) दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

  • मेरठ एसपी के वायरल वीडियो पर दिग्विजय सिंह भड़के
  • बोले- मुस्लिमों को पाकिस्तान जाने की बात सुनकर हैरान हूं

उत्तर प्रदेश में मेरठ एसपी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसकी आलोचना की है. दिग्विजय सिंह ने मेरठ एसपी के बयान पर कहा है कि मेरठ एसपी की ओर से मुस्लिमों को पाकिस्तान जाने की बात सुनकर मैं हैरान हूं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए? इस तरह का बयान देने वाले एसपी को न केवल बर्खास्त किया जाना चाहिए, बल्कि मुकदमा भी चलाया जाना चाहिए, पूरी तरह से शर्मनाक.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुसलमानों ने भारतीय संविधान में उनके भरोसे के कारण भारत को चुना,  मुसलमानों ने महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ पटेल, अबुल कलाम आजाद के नेतृत्व को चुना और इस्लामी पाकिस्तान को खारिज कर दिया.

बता दें कि मेरठ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण लोगों को धमकाते हुए कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'चले जाओ पाकिस्तान, खाओगे यहां का और गाओगे के कहीं और का.' यह वीडियो मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके का बताया गया, जहां CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन में उपद्रवियों ने बवाल किया था.

Advertisement

उपद्रवियों ने की थी पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग

लिसाड़ी गेट पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग भी की थी. इसी जगह मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण और एडीएम कुछ लड़कों का पीछा करते हुए पहुंचे थे. तभी एसपी सिटी ने वहां खड़े लोगों से कहा, 'जाना है तो चले जाओ पाकिस्तान भैया, खाओगे यहां का गाओगे कहीं और का'.

आगे उन्होंने गली में खड़े लोगों को धमकाते हुए कहा, 'यह गली मुझे याद हो गई है और याद रखना जब मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं, याद रखना आप लोग.' इसके बाद वहां खड़े लोग उपद्रवियों के बारे में पुलिस से कहते सुनाई दे रहे हैं कि यह गलत बात है. लेकिन एसपी बार-बार लौटकर आकर लोगों से कह रहे हैं, 'इस गली में कुछ हो गया तो तुम लोग कीमत चुकाओगे, आना फिर.' साथ ही वह अभद्र भाषा और गालियां बोलते भी सुनाई दे रहे हैं.

इस वीडियो में एसपी सिटी और एडीएम यह भी बोल रहे हैं कि काला, पीला कपड़ा बांध कर ज्यादा बवाल कर रहे हो. एडीएम भी कह रहे हैं कि ज्यादा काले कपड़े का शौक है, सेकेंड लगेगा और सब कुछ यहां काला पड़ जाएगा, पूरी जिंदगी काली हो जाएगी.

Advertisement

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस सफाई देने में जुटी है. पुलिस के शीर्ष अधिकारी इसे SP सिटी का नेचुरल गुस्सा बताकर उनके बयान का बचाव करते दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement